भगवानपुर हाट की खबरें – बीएलओ के साथ एसडीओ ने किया बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान ( बिहार):
मतदाता सूची में अहर्ता रखने वालो का नाम अनिवार्य रूप से जोड़ा जाय । कोई भी व्यक्ति जो 18 वर्ष का आयु पूरा कर लिया है । उसका नाम भी छूटना चाहिए । यह बात मंगलवार को एस डी ओ महराजगंज संजय कुमार ने मनरेगा भवन के सभागार में बी एल ओ के बैठक को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव होना है । लोकतंत्र के मजबूती के लिए वैसे अभी लोगो का नाम मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए । जो इसके योग्य है । उन्होंने कहा कि बी एल ओ मृत व्यक्ति अथवा किसी भी कारण से कोई व्यक्ति दूसरे जगह स्थाई रूप से रहता है । उसका नाम मतदाता सूची से जरूर बिलोपित करें ।
नए मतदाताओं का नाम जोड़ने में उदारता का परिचय दें । 1 अप्रैल से 2023 तक जिनका नाम आयु 18 वर्ष पूरा हो गया है । उनका नाम मतदाता सूची से जोड़ा जाएगा । उन्होंने कहा कि किसी कारण वर्ष क्षेत्र के किसी भी जीते हारे प्रतिनिधियों , अधिकारियों का नाम मतदाता सूची से नही जुड़ा है । उनका भी नाम जोड़ा जाएगा ।
मोबाइल एप से मतदाता सूची में नाम जोड़ने , बिलोपित करने तथा सुधार करने के लिए एप मोबाइल में लोड करने का निर्देश दिया गया । बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी महाराजगंज दिलीप कुमार सिंह , बी डी ओ डॉ कुंदन , बबलू मिश्र सहित कुल 169 बी एल ओ उपस्थित थे ।
प्रखंड में तीन सीटों पर होगा मतदान, चुनाव चिन्ह आवंटित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान ( बिहार):
पंचायत उपचुनाव में प्रखंड के दस खाली पदों में से तीन पदों पर मतदान कराए जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 15 मई सोमवार को नाम वापसी की तिथि के बाद तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया है। बीडीओ सह आरओ डॉ. कुंदन ने बताया कि मंगलवार को प्रत्याशियों का इंडेंट बनाकर उसे ईवीएम में फीड करने के लिए जिला को भेजा गया।
उन्होंने बताया कि प्रखंड के दस खाली पदों में से मात्र तीन पदों पर मतदान कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीडीसी के एक पद तथा वार्ड सदस्यों के दो पदों के लिए तीन-तीन प्रत्याशियों सहित कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अजमा रहे हैं। जबकि पंच सदस्यों के छह व वार्ड सदस्य के एक रिक्त पद पर एक-एक नामांकन दाखिल होने से वे सभी निर्विरोध निर्वाचित हो गए।
तीन पदों पर चुनाव के मतदान कराने की तैयारियां चल रही हैं। बीडीसी के एक पद पर चुनाव के लिए सात बूथ बनाए गए हैं। वहीं वार्ड के दो पदों पर चुनाव के लिए दो बूथ बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल नौ बूथों पर 25 मई को मतदान के लिए तैयारियां की जा रही हैं। चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद प्रत्याशी अब जनसंपर्क अभियान में जुट गए हैं।
बाइक चोरी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना मुख्यालय बाजार से सोमवार को एक बाइक की चोरी हो गई । इस मामले में रामपुर कोठी दर्जी टोलानीवासी महमद मसूद की पत्नी गजला फरहद ने थाना में आवेदन देकर अपनी बाइक चोरी होने की जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार के एक पुरुष सदस्य
के साथ सोमवार को रामपुर नया बाजार में कुछ सामान खरीदने आई थीं । बाजार में एक दुकान
के पास खड़ा कर वह मार्केटिंग करने चली गई ।वापस लौटी तो बाइक गायब था ।
एसडीओ के औचक निरक्षण से सीडीपीओ कार्यालय एवं एफ सी आई गोदाम की खोली पाेेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान ( बिहार):
एस डी ओ महराजगंज संजय कुमार ने मंगलवार को औचक रूप से सी डी पी ओ कार्यालय एवं एफ सी आई गोदाम का निरीक्षण किया ।एस डी ओ के सी डी पी ओ कार्यालय पहुंचते कार्यालय में जमे बिचौलियों में अफरातफरी मच गई । निरीक्षण के बाद एस डी ओ ने बताया कि बड़े पैमाने पर सी डी पी ओ कार्यालय में अनियमितता बरती जा रही है । उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सी डी पी ओ , सांख्यिकी सहायक एवं एक महिला प्रवेक्षिका बिना किसी सूचना के गायब थे ।
उन्होंने बताया कि सांख्यिकी सहायक अपने योगदान के बाद कभी कार्यालय आया ही नहीं । उन्होंने बताया कि यह कार्यालय सरकार के नियमो के अनुसार नहीं बल्कि अपने अनुसार संचालित हो रहा है । वही एफ सी आई गोदाम के जांच के दौरान सहायक गोदाम प्रबंधक गायब पाए गए तथा गोदाम का की चाबी एक प्राइवेट आदमी के पास था । जो गोदाम खोलता और बंद करता है । एस डी ओ ने बताया कि जांच के दौरान पाई गई अनियमितता के विरुद्ध करवाई के लिए जिला पदाधिकारी को लिखा जाएगा ।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने बैंकर्स कमिटी के साथ किया बैठक
भाजपा के दुबारा प्रखंड अध्यक्ष बने उमेश सिंह कुशवाहा
दाउदपुर की खबरें : मांझी पुलिस ने देशी शराब के वाहन को किया जब्त
सीवान के सिसवन में बालू लदे ट्रकों को पकड़ने गए डीटीओ को पीटा,क्यों?
अमेरिका में कब तक जानलेवा साबित होता रहेगा गन कल्चर?