बभनबारा के मजार शरीफ पर डॉ अशरफ अली ने की चादरपोशी

बभनबारा के मजार शरीफ पर डॉ अशरफ अली ने की चादरपोशी
श्रीनारद मीडिया सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की हरदोबारा पंचायत के बभनबारा शरीफ के सैयद नूरुल हक हैदर बक्श के पाक ए उर्स के मौके पर मंगलवार की शाम को कुतुबुल हिंद बड़े पीर के मजार शरीफ पर मशहूर चिकित्सक और समाजसेवी डॉ अशरफ अली और डॉ शाइका नाज ने फातिहा किया और मजार पर चादरपोशी की।

 

इस मौके पर आयोजित उर्स के आयोजन में सैकड़ों जायरीनों ने हिस्सा लिया । इस मौके पर कुरआन शरीफ की तिलावत से जलसा का आगाज किया गया। जलसा समाप्त होने के बाद सैयद नूरुल हक हैदर बक्श के मजार शरीफ पर चादरपोशी का सिलसिला शुरु हुआ,जो देर रात तक चला।

 

मजार शरीफ के खादिम समीउल हसन ने बताया कि बड़े पीर के मजार शरीफ पर जो भी लोग आते हैं उनकी मन्नतें पूरी हो जाती हैं। मन्नत पूरी होने पर नियाज, फातिहा के साथ ही अकीदतमंद चादरपोशी करते हैं। उर्स में नेपाल के अलावे सीवान, छपरा, गोपालगंज, मोतिहारी, यूपी के देवरिया, बहराइच, कुशी नगर,मड़ुवाडीह सहित कई जगहों से आये हजारों अकीदतमंदों ने चादरपोशी की और मन्नतें मांगी एवं मुल्क में अमन चैन के लिए दुआएं मांगी गई।

उर्स को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व जिला पार्षद सह इंतजामिया कमेटी के मेम्बर मोहम्मद सोहैल, मुखिया फसीहुज्जमा, उमैरुल हक, मो खुर्रम याहिया, एजाजुल हसन,महताब तौआब, आमिर आजम, सनाउल्ल हक,जमील अहमद, अफरोज आलम आदि का सराहनीय योगदान रहा। सनद रहे कि यह बभनबारा शरीफ में साल में दो बार उर्स लगता है,जिसमें दूर-दराज से अकीदतमंद और जायरीन आते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!