माली मालाकार कल्याण समिति का प्रखंड कमेटी का हुआ गठन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड अंतर्गत ग्राम अमनौर बड़का पोखरा के सभागार में माली मालाकार कल्याण समिति सारण के तत्वधान में अमनौर प्रखंड स्तरीय कमेटी के गठन हेतु बैठक की गई । उक्त बैठक में अमनौर प्रखंड अंतर्गत माली मालाकार समुदाय के लोगों ने चढ़कर हिस्सा लिया बैठक में सारण जिला अध्यक्ष शंकर कुमार मालाकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के जीवनी पर चर्चा करते हुए उच्च शिक्षा लेने पर बल दिया एवं संगठित होने का संदेश दिया।
बताते चलें कि अमनौर प्रखंड के उपस्थित लोगों ने अमनौर प्रखंड अंतर्गत उपस्थित लोगों ने संगठन के विकास के लिए तन मन धन से सहयोग करने का शपथ लिया साथ ही संगठन के उपाध्यक्ष राकेश कुमार भक्तों ने महात्मा ज्योतिबा फुले को श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की एवं राजकुमार मालाकार मनोज कुमार भक्त राकेश कुमार भक्त सभी ने समाज को विकास के लिए हर संभव व्रत करने का संदेश दिया एवं साथ ही सभी समाज के लोगों को शिक्षित होने का संदेश दिया। उपस्थित गणमान्य लोगों के बीच प्रखंड अध्यक्ष श्री रमेश कुमार भक्त जलालपुर, प्रखंड सचिव श्री मिथिलेश कुमार भक्तों को कोषाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष विनय कुमार भक्त जी को मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम का अध्यक्षता श्री मनोज कुमार एवं संचालन श्री श्रवण कुमार भक्त ने किया मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्री राजकुमार भक्त एवं श्री राकेश कुमार भक्त विनय कुमार भक्त रमेश कुमार रमेश कुमार भक्त मोहन कुमार भक्त मिथिलेश कुमार भक्त राजकुमार भक्त सोनू भक्त संतोष कुमार भक्त एवं सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
नहर तटबंध से हटाया गया अतिक्रमण
मशरक की खबरें – अपराधियों ने चालक को गोली मारकर बाइक लूटी
PBKS vs DC Live Score IPL 2023: ऐसी है पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
भाजपा कर्नाटक में क्यों हारी और कांग्रेस को भारी जीत कैसे मिली?
क्या बाबा जातियों में बंटे बिहारियों को एक करने आए है?
क्या यह भारत के पुनर्जागरण का कालखंड है?