htc u23 and htc u23 pro launched offer 12gb ram 108mp camera and more check details – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


एचटीसी ने अपने नए स्मार्टफोन HTC U23, HTC U23 Pro को ताइवान में लॉन्च कर दिया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन IP67 रेटिंग के साथ आते हैं। बेस मॉडल में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप है, जबकि प्रो मॉडल में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

दोनों मॉडल में काफी स्पेसिफिकेशन एक जैसा

HTC U23 और HTC U23 Pro दोनों मॉडल में कई स्पेसिफिकेशन एक समान हैं। दोनों ही फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉइड 13 ओएस पर काम करते हैं और डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आते हैं। दोनों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

20 हजार से कम के पांच पावरफुल 5G फोन, सभी में 8GB रैम; लिस्ट में OnePlus भी

फोन के कैमरों में थोड़ा अंतर देखने को मिलता है

दरअसल, HTC U23 पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। जबकि दूसरी ओर, HTC U23 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअर है, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। हालांकि, दोनों ही फोन में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है, जो डिस्प्ले के टॉप सेंटर में पंच-होल कटआउट में लगा हुआ है।

दोनों फोन में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4600mAh बैटरी है। सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए दोनों ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन में वाईफाई 6, ब्लूटूथ वी5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी मिलता है। 

देसी ब्रांड लाया ₹19,999 का धांसू 5G स्मार्टफोन, खराब हुआ तो नया फोन देगी कंपनी

HTC U23, HTC U23 Pro की कीमत

कंपनी ने HTC U23 को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है। फोन एक्वा ब्लू और रोलैंड वायलेट कलर में उपलब्ध होगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

हालांकि, HTC U23 Pro ऑनलाइन एचटीसी ताइवान स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 16,990 (लगभग 45,500 रुपये) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत TWD 17,990 (लगभग 48,200 रुपये) है। प्रो मॉडल को कॉफी ब्लैक और मक्सर व्हाइट कलर में पेश किया गया है। लीमिटेड पीरियड लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 30 मई तक स्मार्टफोन खरीदने पर एचटीसी ट्रू वायरलेस ब्लूटूथ हेडसेट II मुफ्त दिया जा रहा है।

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!