ऐप पर पढ़ें
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वैसे तो चाइनीज ब्रैंड्स का कब्जा है लेकिन देसी कंपनी लावा भी अपने नए डिवाइसेज के साथ उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है। हाल ही में Lava Agni 2 स्मार्टफोन को मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है और इस फोन के लिए कंपनी खास प्रोग्राम लेकर आई है। अगर यह फोन खराब होता है तो लावा खुद घर आकर नया फोन देगी। यानी कि हार्डवेयर से जुड़ी कोई भी दिक्कत होने पर यूजर को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
ज्यादातर बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स को हार्डवेयर से जुड़ी दिक्कत होने की स्थिति में रिप्लेसमेंट या रिपेयर ऑफर करती हैं लेकिन इसके लिए यूजर को नजदीकी सर्विस सेंटर पर जाना पड़ता है। लावा की मानें तो यह अपने सेगमेंट का पहला ऐसा ब्रैंड है, जो इन-होम रिप्लेसमेंट ऑफर करेगा। लावा का नया फोन खराब होने पर यूजर्स को केवल कंपनी को इसकी जानकारी देनी होगी और टेक्नीशियन उनके घर जाकर रिप्लेसमेंट ऑफर करेगा।
यह भी पढ़ें: भारत का सबसे सस्ता 5G फोन, 10 हजार रुपये से कम में धांसू कैमरा और फीचर्स
घर भेजा जाएगा डेडिकेटेड ‘अग्नि मित्र’
लावा ने अपने इन-होम रिप्लेसमेंट प्रोग्राम की जानकारी Lava Agni 2 लॉन्च के वक्त दी। कंपनी ने कहा, “इंडस्ट्री में पहली बार वारंटी पीरियड के दौरान हम हार्डवेयर से जुड़ी परेशानी होने पर इन-होम रिप्लेसमेंट ऑफर कर रहे हैं। हर ग्राहक को ऐसी स्थिति में डेडिकेटेड ‘अग्नि मित्र’ का सपोर्ट दिया जाएगा, जो उसकी परेशानियां दूर करने में मदद करेगा।” कंपनी ने कहा कि कस्टमर सर्विस हमारी प्राथमिकता है और नया प्रोग्राम इसी दिशा में एक कदम है।
भारत में इतनी है Lava Agni 2 की कीमत
भारतीय मार्केट में Lava Agni 2 को 21,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत है। हालांकि, चुनिंदा बैंक्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 19,999 रुपये रह जाएगी। इस फोन की सेल भारतीय मार्केट में 24 मई से शुरू होगी।
टॉप-5 बजट फोन्स जिनमें मिलती है जबर्दस्त बैटरी लाइफ, लिस्ट में शाओमी और सैमसंग भी
ऐसे हैं Lava Agni 2 के स्पेसिफिकेशंस
Agni 2 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन के साथ आता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 13 के साथ आता है और इसमें ब्लॉटवेयर फ्री एक्सपीरियंस यूजर्स को मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने वाली है।
लावा के नए फोन में 50MP प्राइमरी लेंस के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो सेंसर्स वाला कैमरा सेटअप दिया गया है। इसकी 4700mAh क्षमता वाली बैटरी को 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और इसमें 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।