रघुनाथपुर पुलिस और राजस्व कर्मचारी की सतत निगरानी के बावजूद शुरू हो गया अस्थायी अतिक्रमणए, लगने लगा जाम
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में कानून की भद्द पिटवाने वाले कानून के रक्षक ही है दूसरा कोई नही.रघुनाथपुर बाजार के मांझी-गुठनी पथ से बीते माह के 26 अप्रैल को हजारों रुपये की खर्च और दर्जनों पुलिस जवान की घण्टो मशक्कत के बावजूद स्टेट हाइवे से अस्थायी अतिक्रमण को अंचलाधिकारी श्री निखिल ने हटवाया था।
और हटवाने के साथ ही सम्बंधित राजस्व कर्मचारी एवं स्थानीय थानाध्यक्ष को अतिक्रमण हटाए गए जगह को दुबारा अतिक्रमण होने से रोकने के लिए सतत निगरानी रखने को पत्र के माध्यम से कहा था लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि दुकानदारों ने फिर से सड़क के किनारे तक अपनी दुकाने लगा दी है।
जिसवजह से लगन के दिनों में जाम लग जा रहा है.अस्थायी अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए करकट के जगह तिरपाल तान कर फिर से कब्जा करना शुरू कर दिए है अतिक्रमणकारी।जाम लगने की वजह से राहगीर काफी परेशान हो रहे है.उक्त जाम के लिए जाम में फंसे लोग स्थानीय पुलिस को जिम्मेदार ठहरा रहे थे।
यह भी पढ़े
पचीस हजार उडियों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट, चार लाख बिहारियों के लिए आखिर क्यों नहीं