भगवानपुर हाट की खबरें : ब्रह्मस्थान पंचायत में कचरा प्रसंस्करण इकाई का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मस्थान पंचायत में ठोस कचरा प्रसंस्करण का कार्य शुरू होगा।इसकी कवायद प्रशासनिक स्तर से शुरू कर दी गई है।
बीडीओ डॉ.कुंदन और मुखिया शमीम अख्तर ने गुरुवार को ब्रह्मस्थान गांव स्थित कचरा प्रसंस्करण इकाई का संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान की परिकल्पना बिना कचरा प्रबंधन किए संभव नही ।
कचरा प्रबंधन के लिए हर कीड़ी की सहयोग की जरूरत है । सरकार कचरा का संग्रह करा उससे खेतो के लिए जैविक खाद बनाने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में कचरा प्रसंस्करण इकाई कायम किया जा रहा है । स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छ रहना अनिवार्य है । उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व बनता है कि लोगो को जागरूक करने में सहयोग करें ताकि यत्र तत्र कचरा नही फेंके ।
उन्होंने कचरा ढोने वाले लोगो के प्रति स्नेह एवं आदर का भाव रखने की सलाह दी । इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। एक घर के लोग आसपास साफ रखेंगे और और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी। इसलिए इस अभियान में सभी के सहयोग की जरूरत है ।प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार गौरव ने कहा की डस्टबिन में ही कचरा को एकत्रित करने का आग्रह किया क्योंकि कचरा का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं।इस अवसर पर बीडीओ एवं मुखिया ने एक ई रिक्सा तथा प्रति वार्ड में एक पैडल रिक्शा को हरी झंडा देखा कर रवाना किया।इस अवसर पर उपमुखिया रंजीत कुमार यादव,वार्ड सदस्य पिंटू पांडेय,राजू खां,इस्तियाक खां,नसीम खां,धर्मेंद्र श्रीवास्तव,सुभाष पंडित,संजय राम,अन्नु कुमारी आदि उपस्थित थे ।
चोरों ने घर में घुस बाइक सहित नगद एवं मोबाइल चोरी की
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर निवासी जंगबहादुर पंडित के घर में मंगलवार की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुस चोरी के घटना को अंजाम दिया । इस मामले में जंगबहादूर पंडित के पुत्र सोनू कुमार ही बुधवार को थाना में आवेदन देकर चोरी के घटना की सूचना दी । उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि मंगलवार की रात्रि में उनके घर की चाहर दिवारी फांद कर चोर अंदर घुस कर उजले रंग के अपाची बाइक तथा सैमसंग ग्लेक्सी मोबाइल एवं 25000नगद रुपया की चोरी कर लिए है । उन्होंने कहा कि घर के अंदर परिवार के सभी सदस्य सोए हुए थे । देर रात में दुकान बन्द कर सभी लोग सोए हुए थे तभी घटना को अंजाम दिया गया है ।
आंगनबाड़ी केंद्र 116 को किया गया केंद्र संख्या 109 से टैग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भगवानपुर हाट एस प्रियदर्शी ने गुरुवार को पत्र जारी कर बलहा एराजी पंचायत के केंद्र संख्या 116 को 109 से टैग करने का निर्देश जाति करते हुए
महिला प्रवेक्षिक श्रीमती सुमन को प्रभार दिलाने का आदेश दिया है । सी डी पी ओ कार्यालय के पत्रांक संख्या 170 दिनांक 18 . 5 . 023 को जारी पत्र में कहा गया है कि केंद्र संख्या 116
की सेविका सुनीता कुमारी को चयनमुक्त हो जाने के कारण इस केंद्र को पंचायत क्षेत्र के डेहरी स्थित केंद्र संख्या 109 करने का निर्देश दिया गया है । केंद्र संख्या 109 की सेविका पुष्पा कुमारी को प्रभार सौंपने का भी निर्देश चयनमुक्त सेविका सुनीता कुमारी की दिया गया है । यह
करवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सिवान के द्वारा जारी आदेश पत्र के आलोक में किया गया है । पत्र के माध्यम से महिला प्रवेक्षिका श्रीमती सुमन को आदेशित किया गया है कि उक्त केंद्र
का प्रभार अपने देख रह दिलाने का काम करें तथा विकास समिति का गठन करा कर केंद्र का संचालन कराना सुनिश्चित करें ।
मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ) :
सीवान जिले के भगवानपुर हाट को थाना क्षेत्र के हिलसड़ निवासी प्रो शत्रुघ्न सिंह के आवेदन पर बुधवार को मारपीट करने की प्राथमिकी अपने ही भतीजा पर दर्ज कराई गई है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शत्रुघ्न
सिंह ने अपने भतीजा मणि भूषण सिंह के खिलाफ चाकू एवं डंडा से मारपीट कर जख्मी करने
का प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
यह भी पढ़े
पचीस हजार उडियों के लिए इंटरनेशनल फ्लाइट, चार लाख बिहारियों के लिए आखिर क्यों नहीं