ऐप पर पढ़ें
अब आप फोन से ही अपने शरीर का तापमान चेक कर सकेंगे, ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि थर्मामीटर वाला एक धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। दरअसल, Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है। मार्च में सामने आए प्रो मॉडल के सीएडी रेंडर्स ने इसके डिजाइन की पहली झलक दी थी। लीक तस्वीरों से पता चला है कि इसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट के अलावा एक नया सेंसर और इसके रियर-फेसिंग कैमरा बार में एक एलईडी फ्लैश होगा। टिप्स्टर Wojciechowski का हवाला देते हुए 91मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, नया सेंसर और कुछ नहीं बल्कि एक बिल्ट-इन थर्मामीटर है जिसका उपयोग शरीर के तापमान को मापने के लिए किया जा सकता है।
फोन में इन-बिल्ट थर्मामीटर
रिपोर्ट में एक वीडियो भी दिखाया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे Pixel 8 Pro का इस्तेमाल शरीर के तापमान को मापने के लिए किया जा सकता है। हालांकि, वीडियो को हटा दिया गया है। इसमें कहा गया है कि पिक्सल 8 प्रो पर उपलब्ध थर्मामीटर का इस्तेमाल वस्तुओं का तापमान मापने के लिए भी किया जा सकता है।
फोन के लिए ChatGPT ऐप लॉन्च, फ्री में डाउनलोड करें, जानें किसे मिलेगी सुविधा
ऐसे तापमान मापेगा फोन
रिपोर्ट के अनुसार, तापमान मापने के लिए कैमरे पर एलईडी फ्लैश के ठीक नीचे रखा गया थर्मामीटर माथे या त्वचा के बहुत करीब रखना होगा। यूजर को यह भी सुनिश्चित होगा कि यह स्क्रीन को टच न करे या माथे या त्वचा पर कोई एक्सेसरीज न हो। स्क्रीन पर स्टार्ट बटन दबाने के बाद पांच सेकंड के अंदर फोन को कनपटी की ओर ले जाना होता है। मापा गया तापमान Pixel 8 Pro की स्क्रीन पर दिखाई देगा।
आ गए UPI पेमेंट करने वाले दो धांसू फीचर फोन, कीमत 1299 रुपये से शुरू
वीडियो में देखें तापमान कैसे मापेगा फोन