आतंक का पर्याय बने पागल बंदर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाने के बुधसी गांव में आतंक का पर्याय बने पागल बंदर को बन विभाग की टीम ने पकड़कर सुरक्षित बन में छोड़ने के लिए ले गई l बताते चलें कि बुधसी गांव में एक पागल बंदर कई लोगों को काटकर घायल कर दिया था l
जिससे कई दिनो से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया था l ग्रामीण काफ़ी डरे सहमे रहते थे l स्थानीय जिला पार्षद प्रिंस नेता ने जिलाधिकारी, गोपालगंज को सूचित करने पर वन विभाग की टीम के सद्स्यों में पशु चिकित्सक डॉक्टर संजीव रंजन, वी टी आर मदन कुमार, वन पाल मो फैयाज, वन रक्षी विक्की कुमार पहुंच कर ट्रांगुलाइजर गन के माध्यम से बंदर को पकड़े तथा सुरक्षित वन में ले गए l तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l
शराब पीकर हंगामा कर रहे अलग अलग गांव से ग्यारह व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, गोपालगंज (बिहार):
गुप्त सूचना पाकर महम्मदपुर थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के मंगलपुर, मझवलिया, पड़रिया, मान टेंगराही, बिलरपुर तथा काशी टेंगराही में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे छः व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l
थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि मंगल पुर के सर्वजीत रावत, मझवलिया के लक्ष्मण मांझी, पड़रिया के फेंकू मांझी, मान टेंगराही के ओम प्रकाश सिंह, काशी टेंगराही के मुकेश रावत तथा विलरपुर के नीरज कुमार के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
वहीं दूसरी सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के सकला नहर पर, बुचेया तथा विशुनपुरा कोठी गांव में छापमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया l
थानाध्यक्ष हरे राम कुमार ने बताया कि महम्मदपुर थाने क्षेत्र के कबीरपुर के मनवर हुसैन, सिधवलिया बाजार के बूचेया के शिव बालक राम और नरेश राम तथा विशुनपुरा कोठी के हीरालाल महतो के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
सीवान : सिपाही हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात रइस खान ने कोर्ट में किया सरेंडर
महीनों से फरार दो वारंटी हुए गिरफ्तार
सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ऐमजॉन पर 21000 रुपये की छूट