Breaking

कटिहार के बरारी में स्वास्थ्य शिविर- स्वास्थ्य जांच कराने मात्र से बीमारियों की होती है जानकारी: डॉ आलोक कुमार

कटिहार के बरारी में स्वास्थ्य शिविर- स्वास्थ्य जांच कराने मात्र से बीमारियों की होती है जानकारी: डॉ आलोक कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बेयर फाउंडेशन इंडिया एवं पिरामल स्वास्थ्य के सौजन्य से आयोजन:

स्वास्थ भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना को पूर्ण करने के उद्देश्य से गांवों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन: एमओआईसी

स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण: अमित कुमार विपुल

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):


बेयर फाउंडेशन इंडिया के निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) एवं पिरामल स्वास्थ्य के द्वारा ज़िले के बरारी प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला एवं बोरोपार सिरकटा स्थित विकास भवन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। बरारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि सरकार द्वारा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। क्योंकि सरकार का मानना है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य हर किसी को समय से मिलना चाहिए। तभी “स्वास्थ भारत समृद्ध भारत” की कल्पना की जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग को अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। इसी के तहत बेयर फाउंडेशन इंडिया व पिरामल स्वास्थ्य संस्था द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य जांच के बाद उचित परामर्श एवं निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। पिरामल स्वास्थ्य की ओर से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करना सराहनीय कार्य है।

 

समय रहते स्वास्थ्य जांच कराने मात्र से बीमारियों की होती है जानकारी: डॉ आलोक कुमार
पिरामल स्वास्थ्य की ओर से आए डॉ आलोक कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे बड़ा धन होता है। क्योंकि इसके बगैर हम अपने जीवन में किसी भी चीज की परिकल्पना नहीं कर सकते हैं। यदि हम अपने जीवन का आनंद लेना चाहते हैं तो हमें अपने शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ बनाने के लिए सभी प्रकार का आवश्यक कदम उठाना पड़ेगा। जो व्यक्ति अस्वस्थ रहता है या बार-बार बीमार होते रहता वह शारीरिक रूप से बेहद ही कमजोर रहता है। साथ ही उसका दिमाग भी काफ़ी शिथिल रूप से कार्य करता है। इसीलिए समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच आवश्यक रूप से करानी चाहिए। ताकि बीमारी का पता समय से चल सके। इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इसमें हम सभी को बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की आवश्यकता है।

स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण: विपुल
पिरामल स्वास्थ्य के कार्यक्रम समन्वयक अमित कुमार विपुल ने कहा कि ज़िले के बरारी प्रखण्ड के सैकड़ों गांवों में विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाना है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सक डॉ
आलोक कुमार, एएनएम ममता कुमारी, माधुरी कुमारी एवं फार्मासिस्ट संजय कुमार के द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। वहीं जांच के अनुसार उचित दवाएं निःशुल्क दी गई। उच्च जोखिम वाले मरीजों को टेलीमेडिसिन सेंटर और उच्च स्तरीय सरकारी अस्पताल रेफर किया जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में बाइकसवार एक युवक की मौत ,दो अन्य रेफर 

भगवानपुर हाट के रामपुर लौवा में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

सीवान : सिपाही हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात रइस खान ने कोर्ट में किया सरेंडर

Leave a Reply

error: Content is protected !!