एनपीसीआई एवं ई केवाईसी दो दिन में कराने का कृषि कार्यालय ने किसानो को दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले वैसे किसान जो अब तक एनपीसीआई एवं
ई केवाईसी नही कराई है ।वह दो दिन में करा लें । जो किसान यह काम नही कराएंगे ।वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हो जायेगे । यह बात कृषि समन्वयक प्रमोद कुमार राम एवं किसान सलाहकार अब्दुल कादिर ने संयुक्त रूप शुक्रवार को ई किसान भवन में बताई ।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मस्थान पंचायत में कुल लाभुक 1397 है । जिसमें 161 किसान एनपीसीआई एवं ई केवाईसी नही कराया है । वही सोंधानी पंचायत में 1547 लाभुक है । जिसमें 224 किसान अब तक अपना एनपीसीआई एवं ई केवाईसी नही कराया है । उन्होंने बताया इस योजना का लाभ लेने वाले किसान अगर का मृत्यु हो गई है । वैसे लाभुक किसान के स्वजन उनका मृत्यु प्रमाण पत्र ई किसान भवन में जमा कर दें ।
ऐसा नही करने वालो से राशि की वसूली की जायेगी । उन्होंने बताया जो किसान अब तक एनपीसीआई तथा ई केवाईसी नही कराए है ।
वह दो दिन के अंदर ई किसान भवन में पति पत्नी का आधार कार्ड , किसान रजिस्ट्रेशन तथा बैंक पास बुक का छाया प्रति जमा कर दें ।ताकि उनका एनपीसीआई तथा ई केवाईसी किया जा
सके । अब्दुल कादिर ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 26 हजार 327 है । जिसमें 22 हजार 826 किसान एनपीसीआई करा चुके है । 3, 496 किसान अब तक नही कराए है । वही ई केवाईसी के तहत 26 हजार 425 किसान है । जिसमें 23 हजार 643 किसान ई केवाईसी करा चुके है । 2 , 782 बाकी है । 97 ऐसे किसान शामिल है जिनका बैक पास बुक आधार से लिंक नही है ।
यह भी पढ़े
सीवान : सिपाही हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात रइस खान ने कोर्ट में किया सरेंडर
बाराबंकी की खबरें : पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में आठ अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
सैमसंग गैलेक्सी एस23 5जी फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर ऐमजॉन पर 21000 रुपये की छूट
Kathal Movie Review: सामाजिक व्यंगात्मक जॉनर वाली फिल्म कटहल… औसत कॉमेडी मूवी बनकर रह गयी