Breaking

IPL 2023 Points Table Latest Update After PBKS vs RR 66th Match Rajasthan Royals Moved to no 5 RCB CSK LSG GT in Top 4

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 Points Table: शुक्रवार रात राजस्थान रॉयल्स की पंजाब किंग्स पर धमाकेदार जीत के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में काफी हलचल देखने को मिली। अपने अंतिम लीग मुकाबले में पंजाब को 4 विकेट से धूल चटाकर राजस्थान नंबर-5 पर पहुंच गया है, वहीं मुंबई को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह 6ठें पायदान पर खिसक गया है। वहीं इस हार के बाद शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। पंजाब का सीजन-16 का सफर 12 अंकों के साथ समाप्त हुआ। बता दें, इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

वीरेंद्र सहवाग ने यशस्वी जायसवाल को बताया फ्यूचर स्टार, विराट कोहली से की तुलना

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला था। नेट रन रेट के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पछाड़ने के लिए राजस्थान को यह मुकाबला 18.3 ओवर में जीतना था। वहीं अगर 19 ओवर में टीम 193 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहती तो भी वह आरसीबी को नेट रन रेट के मामले में पछाड़ सकती है। मगर पंजाब के खिलाफ आरआर ऐसा कुछ नहीं कर पाई। 19.4 ओवर में राजस्थान ने 4 विकेट रहते 188 के लक्ष्य को हासिल किया। इस जीत के बाद राजस्थान का मात्र 0.032 से आरसीबी से पीछे रह गई।

ट्रेंट बोल्ट ने फॉलो थ्रू में पकड़ा कमाल का कैच, बल्लेबाज प्रभसिमरन को भी नहीं हुआ यकीन, देखें वीडियो

संजू सैमसन की टीम की इस जीत के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं।

देखें आईपीएल 2023 की लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल

राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी कायम है। अगर संजू सैमसन की टीम को 14 अंकों के साथ नॉकआउट स्टेज में कदम रखना है तो उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ आरसीबी की हार की दुआ करनी होगी। इसी के साथ दुआ करनी होगी कि आरसीबी अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 या उससे अधिक के रन के अंतर से हारे। इस मामले में आरसीबी का नेट रन रेट राजस्थान से नीचे हो जाएगा और संजू सैमसन की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!