Aakash Chopra wants these 2 big changes in the next season of IPL will BCCI approve

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

आईपीएल का यह 16वां सीजन जारी है। दुनिया की सबसे चर्चित इस लीग का रोमांच बरकरार रखने के लिए बीसीसीआई समय-समय पर नियामों के साथ-साथ प्लेइंग कंडीशन्स में भी बदलाव करती रहती है। इस साल जैसे आईपीएल में पहली बार इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल हुआ है। इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच पढ़ाने के लिए भारतीय पूर्व क्रिकेट और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने दो नए प्रस्ताव रखे हैं, अगर बीसीसीआई इन पर अमल करता है तो इस रंगारंग लीग का रोमांच और अधिक हो जाएगा। इस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने अपने प्रस्ताव में बड़े अंतर से जीतने वाली टीम को बोनस प्वाइंट देने के साथ लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले एक ही समय पर कराने की बात कही है।

कितना पेचीदा है CSK का प्लेऑफ समीकरण, हार के बाद भी क्या क्वालीफाई करेगी धोनी ब्रिगेड?

आकाश चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा ‘अगले सत्र के आईपीएल के लिए मैं दो बदलावों का प्रस्ताव रख रहा हूं। पहला बड़े अंतर से गेम जीतने के लिए बोनस प्वॉइंट्स की शुरुआत। नेट रन रेट सही है, मगर 14 मैचों के बाद इसके गणित को समझना काफी मुश्किल हो जाता है। बोनस प्वाइंट अच्छा खेलने वाली टीम के लिए एक इनाम होगा। और यह खेल की रुचि को लंबे समय तक बनाए रखेगा।’

सैम कुर्रन के साथ हुई जुबानी जंग का शिमरन हेटमायर ने दिया मुंह तोड़ जवाब, वीडियो वायरल

अपने दूसरे प्रस्ताव में उन्होंने लिखा ‘लीग स्टेज के आखिरी मैच एक ही समय पर शुरू करने का प्रावधान। आज एलएसजी के पास सुविधा है कि वह यह जान सके कि सीएसके के मैच के उसे नेट रन रेट में आगे निकलने के लिए क्या चाहिए होगा क्योंकि सीएसके का पहला मैच है। आज के मैच के नतीजों के बाद कल भी ऐसा ही होगा।’

DC vs CSK Playing XI: धोनी ब्रिगेड की प्लेऑफ की राह में दिल्ली बिछाएगी कांटे? देखें संभावित प्लेइंग-11

 

राजस्थान रॉयल्स की जीत से RCB और MI पर पड़ा कितना असर? क्या कहती है समीकरण की पहेली

आकाश चोपड़ा के ये दोनों ही प्रस्ताव बड़े शानदार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2021 के दौरान लीग स्टेज के आखिरी दिन दो मैच एक ही समय पर खेले गए थे। इसके पीछे भी यही वजह थी कि बाद में खेलने वाली टीम किसी तरह का फायदा ना उठा पाए। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीसीसीआई कब तक इन प्रस्तावों पर विचार कर उन्हें अमल में लाता है।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!