प्रारंभिक अवस्था में बीमारियों की पहचान होने से इलाज संभव: जिलाधिकारी
समाहरणालय परिसर में 275 व्यक्तियों का स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन:
सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में करायी गई जांच: सिविल सर्जन
शिविर में चार ओरल कैंसर से संबंधित मरीज़ों की हुई पहचान: डॉ विजयालक्ष्मी गुप्ता
श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,(बिहार):
वर्तमान समय में हम सभी को महीने में एक बार अपने स्वास्थ्य की जांच अनिवार्य रूप से करानी चाहिए। ताकि किसी भी प्रकार की बीमारियों की पहचान शुरुआती दौर में होने से उसका इलाज सफलतापूर्वक कराया जा सके। उक्त बातें जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने समाहरणालय सभागार में अपना बीपी एवं शुगर की जांच के कराने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कही। हालांकि डीडीसी सहिला, वरीय अपर समाहर्ता केडी प्रोज्जवल और उप समाहर्ता राजीव रंजन प्रकाश ने भी खुद अपना स्वास्थ्य जांच कराया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, आरपीएम कैशर इक़बाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीसीएम संजय दिनकर, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीयूएचसी मोहम्मद दिलनवाज़, बीएचएम विभव कुमार, सिफ़ार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे।
सभी विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में करायी गयी जांच: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि जिलाधिकारी के दिशा-निर्देश में समाहरणालय परसर स्थित सभागार में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। समाहरणालय में कार्यरत सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों के गैर संचारी रोग से संबंधित बीपी, शुगर, ब्लड एवं कैंसर जांच डॉ वीपी अग्रवाल के नेतृत्व में की गयी। इसके अलावा संचारी रोग के तहत टीबी जांच डॉ मिहिरकान्त झा के नेतृत्व में की गयी। वहीं जेनरल फिजिशियन में डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ शरद कुमार, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अंसार आलम के द्वारा शिविर में आए मरीज़ों का उचित परामर्श के बाद इलाज किया गया। आंखों की बीमारी से संबंधित सभी तरह की जांच सुंदर कांत के द्वारा की गयी। सबसे अहम बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसको पहल के तौर पर लिया गया है। क्योंकि सरकारी कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए अलग से समय निकालना मुश्किल होता है। जिसको लेकर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में समाहरणालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जहां पर उचित परामर्श, जांच एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
शिविर में तीन ओरल कैंसर से संबंधित मरीज़ों की हुई पहचान: डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता
स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान डॉ विजया लक्ष्मी गुप्ता के द्वारा ओरल कैंसर की जांच की गयी। जिसमें चार संभावित मरीज़ों की पहचान की गई है। हालांकि अभी शुरुआती दौर में होने के कारण मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में कैंसर विभाग को रेफर किया गया है। जहां पर वृहत पैमाने पर जांच के बाद इलाज शुरू किया जाएगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में आयी महिलाओं की भी जांच की गयी। जिसमें स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर से संबंधित जानकारी के अलावा जागरूक किया गया है। ताकि वे लोग खुद अपने स्तर से स्तन कैंसर जांच कर सकती हैं। इससे भविष्य में इससे संबंधित कोई शिकायत होने पर खुद पहचान कर विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी जांच एवं इलाज करा सकती हैं।
यह भी पढ़े
बड़कागांव की अंजलि ने प्री पीएचडी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम किया रौशन
इकेवाईसी व एनपीसीआई नही कराने वाले लाभुक किसान पीएम किसान नीधि योजना से होंगे वंचित
सड़क दुर्घटना में मृत युवक के पिता के आवेदन पर अज्ञात वाहन एवं चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
नि:शुल्क पशु चिकित्सा सह जागरूकता शिविर का आयोजन
तूल पकड़ रहा है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई का मामला
मृतका के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
ग्राम कचहरी को सशक्त बनाने को सरपंचों को दिया गया प्रशिक्षण
मृतका के पिता ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
बदमाशों ने गोपालगंज के दो युवकों की किया जमकर पिटाई,पुलिस कर रही है छानबीन
बड़हरिया के युवा ने जीता पुरस्कार, बधाइयों का तांता
Snake Slithers Into electric substation Causes Power cut For 16000 People In US City
टीवी की इस हसीना ने मारी रोहित शेट्टी के शो Khatron Ke Khiladi 13 को लात! कहा- मेरे पास रियलिटी शो…
Singham Again के लिए विक्की कौशल ले रहे तगड़ी रकम! सिर्फ इतने दिन करेंगे शूटिंग