ऐप पर पढ़ें
आईपीएल के 16वें सीजन के प्लेऑफ में तीन टीमों (गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जांयट्स) ने जगह बना ली है। हालांकि चौथे स्थान के लिए अभी भी कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली गुजरात टाइटंस पहली टीम बनी थी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी। जिसके बाद सात से आठ टीमों के बीच अंतिम तीन स्थान के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालांकि शनिवार को हुए डबल हेडर मुकाबले से दो टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी पाई। चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रनों से हराकर 12वीं बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। वहीं शाम को लखनऊ सुपर जायंट्स कोलकाता नाइट राइडर्स को एक रन से हराकर आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बनी।
लखनऊ की 14 मैचों में यह आठवीं जीत है और टीम ने 17 अंक के साथ तालिका में तीसरा स्थान पक्का किया। इतने ही अंक के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स बेहतर नेट रन रेट के दूसरे स्थान पर है। प्लेऑफ की चौथी टीम की दौड़ में अब मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें बच गई है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ की रेस से अब चार टीमें बाहर हो गई हैं। लखनऊ के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच हारने के साथ ही कोलकाता की टीम जारी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का सफर समाप्त हुआ था।
प्लेऑफ के अंतिम स्थान के लिए तीन टीमें रेस में
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में तीन टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। वहीं लखनऊ ने 17 अंक हासिल करके प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और अब एलिमिनेटर में पहुंच गई है। हालांकि एलिमिनेटर की दूसरी टीम का फैसला कल यानी रविवार को होने वाले मुकाबले के नतीजों से होगा। चौथे स्थान के लिए मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स की टीमें रेस में हैं।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने सभी लीग मैच खेल लिए हैं। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली टीम के 14 मैचों में 7 जीत और 7 हार के साथ 14 अंक हैं और वह इस समय बेहतर नेट रन रेट की वजह से प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। राजस्थान की टीम प्लेऑफ में सिर्फ दो कंड़ीशन में क्वालीफाई करने में कामयाब हो पाएगी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडिंयंस अपने-अपने मुकाबले हार जाए। रॉयल्स की टीम ये भी उम्मीद कर रही होगी कि बैंगलोर की टीम बड़े अंतर से मैच हारे, जिससे वह बेहतर नेट रन रेट होने के कारण प्लेऑफ में प्रवेश कर जाएगी।
मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा, जिससे अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना मुकाबला जीतती भी हो तो समान अंक होने के बावजूद मुंबई बेहतर नेट रन रेट के कारण क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं अगर आरसीबी अपना मुकाबला हारती है और मुंबई अपना मैच जीतती है तो मुंबई डायरेक्ट एंट्री मार लेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर गुजरात टाइटंस को हरा देती है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद सबसे ज्यादा है, क्योंकि उसका नेट रन रेट प्लेऑफ्स की रेस में बरकरार तीनों टीमों से ज्यादा है। ऐसे में उसे अपने आखिरी लीग मैच को सिर्फ जीतने पर फोकस करना होगा। वहीं अगर मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मुकाबला हार जाती है तो आरसीबी को सिर्फ अपने नेट रन रेट को बरकरार रखना है, जिससे वह समान अंक होने के बावजूद प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।