ऐप पर पढ़ें
Bengaluru weather update: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मैच खेला जाना है। ये मैच आरसीबी के लिए अहम है, क्योंकि इसी मैच के जीतने पर टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी, लेकिन आरसीबी और प्लेऑफ के बीच इस समय बारिश बाधा है। बेंगलुरु में मौजूदा समय में बारिश बंद गई है।
बेंगलुरु में मौजूदा रिपोर्टर्स, क्रिकेट कमेंटेटर्स और क्रिकेट फैंस की मानें तो शाम 4 बजकर 45 मिनट पर बारिश रुक गई है और मौसम साफ है। बेंगलुरु में कुछ जगह बारिश जारी है, लेकिन स्टेडियम के आसपास का मौसम साफ है। मैच साढ़े 7 बजे से होना है तो समय पर शुरू होने की संभावना दिखाई दे रही है।
शाम के 4 बजे बेंगलुरु में बारिश जारी है। अगर ये मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना आरसीबी के लिए कठिन होगा। हालांकि, आरसीबी के मैच से पहले मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच का नतीजा सामने आ जाएगा। इस मैच को अगर मुंबई जीतती है तो फिर वह आरसीबी का मैच कैंसिल होने की स्थिति में टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
वहीं, अगर मुंबई ये मैच हार जाती है तो फिर आरसीबी का मैच कैंसिल होने पर आरसीबी ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि टीम के 14 अंक हैं और बारिश में मैच धुलने की स्थिति में 15 अंक हो जाएंगे, जो अन्य किसी टीम के नहीं हैं। ऐसे में सीधे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चौथे स्थान पर एंट्री मिलेगी और टीम एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स से चेन्नई के मैदान पर भिड़ेगी।