ऐप पर पढ़ें
IPL 2023 Playoffs Schedule: रविवार रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार के साथ आईपीएल 2023 के प्लेऑफ का शेड्यूल साफ हो गया है। नॉकआउट स्टेज के लिए गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस ने क्वालीफाई किया है। लीग स्टेज खत्म होने के बाद पहला क्वालीफायर 23 मई को खेला जाएगा जिसमें हार्दिक पांड्या की जीटी का सामना एमएस धोनी की सीएसके से होगा। वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को होगा जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। यह दोनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद आईपीएल का करवां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचेगा जहां क्वालीफायर-2 के साथ फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे।
आईपीएल 2023 प्लेऑफ शेड्यूल
क्वालिफायर 1- गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 23 मई)
एलिमिनेटर – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 24 मई)
क्वालिफायर 2 – एलिमिनेटर का विजेता बनाम क्वालीफायर 1 का हारने वाला (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 26 मई)
फाइनल – क्वालीफायर 1 का विजेता बनाम क्वालीफायर 2 का विजेता (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 28 मई)
लीग स्टेज खत्म होने पर कैसा रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईपीएल 2023 की लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले गए। हर टीम को इस दौरान 14-14 मैच खेलने का मौका मिला। गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इस दौरान सबसे अधिक 10 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप किया, वहीं 8 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे पायदान पर रही। तीसरे नंबर पर 17 प्वाइंट्स के साथ एलएसजी ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, वहीं एमआई 8 जीत के साथ चौथे नंबर पर रही। सीएसके और एलएसजी का एक मैच बारिश की वजह से धुला था जिस वजह से दोनों टीमों के 17-17 अंक रहे।
IPL 2023 की लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल