लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज नवीन उल हक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। विराट कोहली के साथ हुई झड़प के बाद वह उन पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। रविवार रात जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपने अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा तब नवीन उल हक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए आरसीबी और विराट कोहली का मजाक उड़ाया। नवीन की यह इंस्टा स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस को अफगानी खिलाड़ी की ये हरकतें पसंद नहीं आ रही है जिस वजह से वह उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
‘किंग’ विराट कोहली के शतक पर भारी पड़ी ‘प्रिंस’ शुभमन गिल की सेंचुरी, RCB vs GT मैच में बने बड़े रिकॉर्ड
नवीन उल हक ने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी में एक प्रसिद्ध अफ्रीकी रिपोर्टर की वीडियो शेयर किया है, जो हँसी में फूटने से पहले कहता है ‘भगवान हम पर दया करें।’
RCB की हार से निराश फाफ डुप्लेसी का फूटा गुस्सा, कहा IPL में वही टीमें सफल होती है जिनके पास….
बता दें, विराट कोहली और नवीन उल हक की यह भिड़ंत आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में हुई थी जब आरसीबी की टीम लखनऊ मैच खेलने के लिए गई थी। मैच खत्म होने के बाद एलएसजी के मेंटोर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए थे जिसके बाद बीसीसीआई ने इन तीनों पर जुर्माना ठोका था।
IPL 2023 लीग स्टेज खत्म होने के बाद जानें ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस का हाल, विराट कोहली और शुभमन गिल ने मचाया धमाल
इस झड़प के बाद नवीन उल हक और गौतम गंभीर आईपीएल के दौरान जिस भी मैदान पर खेलने गए, वहां फैंस उन्होंने कोहली-कोहली के नारे लगाकर चिढ़ाने लगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के पिछले मुकाबले में जब फैंस बाउंड्री पर खड़े नवीन उल हक को चिढ़ा रहे थे तब इस अफगानी गेंदबाज ने क्राउड को शांत कराने का जेस्चर भी किया। यह जेस्चर उन्होंने रवि बिश्नोई की कैच के दौरान किया था।
IPL 2023 लीग स्टेज खत्म होने के बाद साफ हुए प्लेऑफ का शेड्यूल, नोट कर लीजिए तारीख और समय
बात आरसीबी वर्सेस जीटी मैच की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम ने विराट कोहली के शतक के दम पर बोर्ड पर 197 रन लगाए थे। किंग कोहली ने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी। कोहली की इस पारी पर शुभमन गिल ने शतक जड़ पानी फेरा। गिल की सेंजुरी के दम पर गुजरात इस टारगेट को 5 गेंदें और 6 विकेट शेष रहते हासिल करने में सफल रही।