ऐप पर पढ़ें
एक साल पहले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में फिनिशर की भुमिका अदा कर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाई थी। आईपीएल के जरिए ही कार्तिक के डूबते करियर को सहारा मिला था। उन्होंने अपने धांसू परफॉर्मेंस के चलते टी20 वर्ल्ड कप 2022 की भारतीय टीम में भी अपनी जगह बनाई थी। मगर अब एक साल बाद उनका करियर फिर डूबता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसा प्रतित हो रहा है कि उनके करियर की यह उड़ान कुछ ही देर के लिए थी। आईपीएल 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन कर कार्तिक के इंटरनेशनल के बाद अब आईपीएल करियर पर भी संकट के बाद छाने लगे हैं।
BCCI को थप्पड़… वाले शाहिद अफरीदी के बयान पर क्यों भड़के पीसीबी चीफ नजम सेठी?
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में कार्तिक से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी जो उन्होंने पिछले साल किया था। मगर कार्तिक के परफॉर्मेंस में पिछले साल के मुकाबले इस साल लगभग 80 प्रतिशत की गिरावट आई।
आईपीएल 2022 में दिनेश कार्तिक ने खेले 16 मैचों में 55 की औसत और 183.33 के स्ट्राइक रेट के साथ 330 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने आखिर में आकर आरसीबी के लिए कई मैच फिनिश किए थे। कार्तिक ने सीजन-15 में 27 चौके और 22 छक्के लगाए थे।
RCB हुई प्लेऑफ से बाहर तो झल्लाए फैंस, शुभमन गिल की बहन को कहे अपशब्द
वहीं इस साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो कार्तिक ने आईपीएल 2023 में खेले 13 मैचों में 11.67 की औसत और 134.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 140 ही रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 30 का रहा और उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के ही जड़े।
पिछले साल के मुकाबले इस साल कार्तिक का औसत करीब 80 प्रतिशत गिरा है जो आरसीबी के लिए एक चिंता का विषय है।
IPL 2023 के सुपर फ्लॉप करोड़पति खिलाड़ी, टॉप-5 में दो भारतीय भी शामिल
फाफ डुप्लेसी ने भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ हारने के बाद इस पर कड़ा बयान दिया था। आरसीबी के कप्तान ने कहा था कि आईपीएल में वही टीम जीतती है जिनके पास पांचवे, छठें या 7वें नंबर पर बड़े हिटर हो। आरसीबी ने कार्तिक को यह जिम्मेदारी दी थी, मगर वह इस साल पूरी नहीं कर पाए।
डुप्लेसी ने कहा था ‘बल्लेबाजी के नजरिए से बात करूं तो शीर्ष 4 ने वास्तव में अच्छा योगदान दिया। हमने पूरे सीजन में लगातार मिडिल ऑर्डर में रन नहीं बनाए खासकर पारी के अंत में। इसी के साथ हमें मिडिल ऑर्डर में उतने विकेट भी नहीं मिले जितने हम चाहते थे। उन्होंने (कोहली) पूरे सत्र में वास्तव में अच्छी क्रिकेट खेली और एक साझेदारी के रूप में संभवत: एक भी ऐसा मैच नहीं हुआ जहां हमारे पास सलामी जोड़ी के रूप में 40 से कम कम रन बनाए हो। हमें फिनिशिंग गेम में सुधार करने की जरूरत है, विशेषकर बैकएंड में। पिछले साल डीके के पास पर्पल पैच था और वह हमारे लिए मैच फिनिश कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ। यदि आप उन टीमों को देखते हैं जो सफल होती हैं तो उनके पास पांच पर छह शायद छह और सात पर कुछ अच्छे हिटर होते हैं।’