रघुनाथपुर के टारी बाजार में “जन औषधि केंद्र” खुला
छपरा के मशहूर डॉक्टर रामएकबाल प्रसाद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
मल्टीनेशनल एवं विख्यात कम्पनियों के दवाइयों से कई गुणा सस्ता है जन औषधि की दवाइयां:डॉ• रामएकबाल
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के टारी बाजार में रविवार को “जन औषधि केंद्र” के स्टोर का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से हुआ।
सारण प्रमंडल एवं छपरा शहर के मशहूर डॉक्टर रामएकबाल प्रसाद ने फीता काटकर शुभ उद्घाटन किया.मौके पर डॉक्टर के अभिभावक श्रीराम प्रसाद चौरसिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।मालूम हो कि डॉ• प्रसाद मूल रूप से रघुनाथपुर बाजार निवासी है।
जन औषधि केंद्र के खुल जाने से गरीब मरीजों को मल्टीनेशनल एवं विख्यात कम्पनियों के महंगे दवाइयों के मुकाबले यह दवाइयां बहुत ही सस्ती और अच्छी है.
उद्घाटन के मौके पर मौजूद लोगों को डॉक्टर प्रसाद ने बताया कि बड़ी बड़ी कम्पनियों के दवाइयां का नकली देखने को मिल जाता है लेकिन जन औषधि की दवाइयां सस्ती होने के कारण इसका डुप्लीकेट नही होगा।औषधि की दवाइयों की क्वालिटी भी बेस्ट है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के लोकप्रियडॉक्टर विजय साह की विदाई समारोह में सबकी आंखे हुई नम
Exclusive: शहर का छोटा होना नहीं सपनों का बड़ा होना मायने रखता है – गीतांजलि अरन
Zeenat Aman ने अमिताभ बच्चन की इस वजह से की तारीफ, फिल्म Laawaris के सेट से शेयर की अनसीन फोटो