भगवानपुर हाट की खबरें – लाइव प्रसारण के तहत केवीके में पर्यावरण के लिए जीवन शैली सप्ताह का हुआ शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर के सभागार में सोमवार को भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान, भोपाल से पर्यावरण के लिए जीवन शैली का सप्ताहिक अभियान की शुरुआत का सीधा प्रसारण किया गया ।
क्लाइमेट रेसिलियंट एंड स्मार्ट एग्रीकल्चर विषय पर चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में मृदा संबंधित विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिकों द्वारा जानकारी दी गई एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्रभाव पर भी चर्चा करते हुए एवं उसके प्रभावों को कम करने के बारे में भी बताया गया। यह आयोजन 28 मई तक चलेगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने किया । मिट्टी के स्वास्थ्य , मिट्टी जांच व मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी भगवानपुर वीरेंद्र मांझी भी किसानों को संबोधित किए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विषय वस्तु विशेषज्ञ
(कृषि अभियंत्रिकी) इंजीनियर कृष्णा बहादुर छेत्री ने किया। कार्यक्रम के दौरान महराजगंज प्रखंड के सुरवीर निवासी किसान ध्रुव शाही एवं उदय कुमार शर्मा को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी मृदा जॉच के उपरांत उर्वरक अनुशंसा के साथ प्रदान की गई। इस अवसर पर वैज्ञानिक सुश्री सरिता कुमारी, डॉ हर्षा बी आर, डॉ नंदीशा सी वी एवं डॉ जोना दाखो आदि उपस्थित थे ।
अपहरण के एक दिन बाद युवक को पुलिस ने भगवानपुर बाजार से किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सुधरी कली टोला गांव के रविवार को हरेंद्र प्रसाद यादव ने आवेदन देकर अपने पुत्र रंजन कुमार का अपहरण का आशंका जताया था।जिसमे बताया था की मेरे पुत्र को पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा मलमलिया रेलवे ओवर ब्रिज से अपहरण कर लिया है।पुलिस ने तत्काल अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई तथा युवक की बरामदगी के लिए संभावित स्थानों पर छापेमारी करने लगी । घटना के दूसरे दिन सोमवार को अपहृत युवक को पुलिस संदिग्ध स्थिति में भगवानपुर बाजार एस बरामद किया । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सुधरी कली टोला निवासी हरेंद्र प्रसाद राय ने रविवार को अपने पुत्र रंजन कुमार का अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी । उन्होंने कहा कि पुलिस अपहृत युवक को बरामद कर लिया है । पुलिस इस घटना को अपहरण अथवा दूसरी कोई मामला मान कर जांच में जुटी हुई है । उन्होंने कहा कि घटना का सही कारण बहुत जल्द सामने आ जाएगा ।
हसनपुरा गांव के तालाब के पास से अज्ञात युवक का शव बरामद
पुलिस शव को कब्जे में ले भेजी पोस्मार्टम में
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के दक्षिण साघर सुल्तानपुर पंचायत के हसनपुरा गांव स्थित तालाब के पास जंगल से ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया । शव के मुंह से
हल्की झाग दिख रहा था । उसके शरीर पर किसी भी तरह का चोट का निशान नही था ।
चर्चा के अनुसार उक्त युवक की हत्या कर शव को गायब करने के उद्देश्य से हत्यारो ने तत्काल उक्त स्थल पर झाड़ी में छुपा दिया था । जिस स्थल पर शव को फेंका गया था । उसके आस पास
में कोई मकान नही है । कुछ दूर पर बस्ती है । इसलिए हत्यारो ने सुनसान स्थान देख शव को छुपा दिया । मृत युवक उजला रंग की गंजी तथा ब्लू रंग का पायजामा पहना हुआ था । दाढ़ी
बढ़ी हुई थी । थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शव की पहचान नही होने के कारण अज्ञात
शव के रूप में तत्काल सदर अस्पताल सिवान पोस्मार्टम में भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल से 72 घंटे शव को सुरक्षित रखने का आग्रह भी किया गया है । हत्या का कारण स्पष्ट नही हो सका है । पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है । वही इस घटना से ग्रामीणों में
भय व्याप्त हो गया है । कुछ लोगो का मानना है कि हत्या का कारण कही प्रेम प्रसंग तो नही लेकिन पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है ।
भगवानपुर अंचल कार्यालय में राजस्व अधिकारी ने किया योगदान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट भगवानपुर हाट अंचल कार्यालय को अंचलाधिकारी के आलावा एक राजस्व अधिकारी की नियुक्ति हुई है । नए राजस्व अधिकारी के रूप के सुश्री निवेदिता त्रिपाठी के रूप में मिला है । राजस्व अधिकारी सुश्री त्रिपाठी ने बताया कि उनकी पहली पदस्थापना है । उन्होंने बताया कि
उनकी पहली प्राथमिकता राजस्व वसूली को प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करना है ।
चोरी के क्रेटा कार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ पोल फैक्ट्री के पास वाहन जांच के दौरान रविवार को पुलिस एक क्रेटा कार सहित दो बदमाशो को को पकड़ा।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की एसआई अनिल कुमार सिंह हिलसड पोल फैक्ट्री के पास एन एच 331 पर वाहन जांच कर रहे थे।उसी दौरान एक क्रेटा कार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।कार में चालक सहित दो लोग सवार थे।पुलिस पूछताछ पर संतोजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार किए गए लोगों में थाना क्षेत्र के पिपराहिया गांव के प्रशांत कुमार तथा सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र पखरेरा गांव के राहुल कुमार यादव बताए जाते है।उन्होंने बताया की जब्त की गई कार चोरी बताई जाती है।गिरफ्तार दोनों लोगों को सोमवार को जेल भेजा गया। जप्त कर सफेद रंग की है । कार के नंबर प्लेट पर अंकित नंबर भी गलत बताया जाता है ।
बारात में हुई मारपीट में दोनों पक्ष के 21लोगो पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरूआ गांव में शनिवार को आई बारात में फरमाईसी गाने को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने रविवार को एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।एक पक्ष कन्या के पिता चंदेश्वर राम के आवेदन पर परमा राम,गुड्डू राम, सिनोध राम,विकास राम, रंजय राम सहित नौ लोगो पर बारात में आर्केस्टा में फरमाइसी गीत नहीं गाने से नाराज होकर मारपीट कर वर पक्ष के दूल्हा के भाई राज को घायल कर देने तथा दूसरे दिन विदाई के बाद कन्या पक्ष के परिजनों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।जबकि दूसरा पक्ष गांव के ही राकेश राम की पत्नी किरण देवी के आवेदन पर सरपंच रंजीत राम,गोविंदा राम, रंजन राम,चंद्रमा राम,पुकार राम , मंटू राम तथा लक्ष्मण राम सहित 12 लोगो पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस घटना में हुई मारपीट में दोनो पक्ष से कुल19 लोग
जख्मी हुए थे । मारपीट को ले आपस में तनाव की स्थिति बनी हुई है । थानाध्यक्ष ने बताया कि
प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
महिला के आवेदन पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सोंधानी गांव के मसूर अली की पत्नी मनीरा खातून के आवेदन पर भूमि विवाद में मारपीट करने के आरोप में गांव के ही चार लोगो के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया की इस मामले में मनिरा खातून के आवेदन पर जंगी लाल साह,विट्टू कुमार,विक्की कुमार तथा रीना देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े
सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने सपरिवार मां अम्बिका भवानी के मंदिर में की पूजा अर्चना
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार
रघुनाथपुर के लोकप्रियडॉक्टर विजय साह की विदाई समारोह में सबकी आंखे हुई नम
Exclusive: शहर का छोटा होना नहीं सपनों का बड़ा होना मायने रखता है – गीतांजलि अरन
Zeenat Aman ने अमिताभ बच्चन की इस वजह से की तारीफ, फिल्म Laawaris के सेट से शेयर की अनसीन फोटो