बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी नुमा घर जलकर हुआ खाक
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा मृत्युंजय तिवारी, अमनौर, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत स्थित पैगा कला गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक झोपड़ीनुमा घर मे आग लग गई।घटना रविवार की बीते रात्रि की है।आग लगने से झोपड़ी तेजी से जलने लगा,पीड़ित गृह स्वामी ने शोर मचाने लगे। आग के लाफ व उठते धुंआ को देख आस पास के लोग दौरे,आनन-फानन में नलकूप एवं अपने घरों से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की वाहन आ पहुँची आग पर पानी की फुहारा कर आग बुझाया। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।अग्निपीड़ित ब्यक्ति ने बताया कि घर में रखे बर्तन कपड़े, बच्चों के किताब, गेहूं ,चावल, नगद पच्चीस सौ रूपये लगभग डेढ़ से दो लाख की संपत्ति जलकर खाक हो जाने की बात कही।
घटना की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया ई प्रतीक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से मुलाकात किये तथा तत्काल तिरपाल एवं खाने की सामग्री की व्यवस्था करने की बात कही वही अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा कि जांच उपरांत सरकार की जो सहायता राशि है तत्काल देने की बात कही।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त गोरखपुर ने मशरक जंक्शन का किया निरीक्षण
हर जिले का मनाया जाएगा स्थापना दिवसः मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र
क्या पुलवामा काण्ड केंद्र सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण हुआ?
सिधवलिया की खबरें – बलिछापर जलालपुर में शराब पीकर हंगामा कर रहे पांच व्यक्ति गिरफ्तार
राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका।