ऐप पर पढ़ें
जिस तरह विराट कोहली को मौजूदा समय का किंग कहा जाता है। उसी तरह शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का प्रिंस कहा जा रहा है। खास बात यह है कि दोनों के बीच अद्भुत संयोग देखने को मिलता है। एक तरह से गिल ही कोहली के उत्तराधिकारी हैं, क्योंकि गिल उनके जैसी इंटेनसिटी के साथ मैदान पर नजर आते हैं और लगातार रन बना रहे हैंछ। आईपीएल में दूसरी बार एक संयोग दोनों खिलाड़ियों के बीच देखने को मिला है।
आपको याद होगा कि एक समय पर आईपीएल 2023 में ऐसा था जब विराट कोहली और शुभमन गिल ने एक बराबर मैच खेले थे। एक बराबर रन बनाए थे और एक बराबर उनका स्ट्राइक रेट था। यहां तक कि अब लगातार दो शतक दोनों ने एक साथ जड़े हैं। इसी दौरान एक और अद्भुत संयोग दोनों खिलाड़ियों के साथ देखा गया है। ये आईपीएल ही नहीं, बल्कि उनके टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से भी जुड़ा है।
दरअसल, शुभमन गिल ने अपना दूसरा टेस्ट शतक इसी साल जड़ा था और दूसरा वनडे इंटरनेशनल शतक भी 2023 में आया। यहां तक कि दूसरा आईपीएल शतक भी इसी सीजन में आया। इसमें हैरानी वाली बात नहीं है, लेकिन अचंभित करने वाली बात यह है कि जिन मैचों में शुभमन गिल ने अपना दूसरा टेस्ट, वनडे और आईपीएल शतक जड़ा है। उन मैचों विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली है।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड जाने से पहले एमएस धोनी की कप्तानी को लेकर दिया बयान, कही ये बात
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में अहमदाबाद के मैदान पर दूसरा टेस्ट शतक जड़ा था। इस मैच में विराट कोहली ने भी शतक जड़ा था। वहीं, उनका दूसरा वनडे शतक इसी साल श्रीलंका के खिलाफ आया। उस मैच में विराट भी शतकवीर थे, जबकि दूसरा आईपीएल शतक शुभमन गिल ने जड़ा तो विराट के बल्ले से भी इस मैच में शतक निकला। हालांकि, इस बार दोनों खिलाड़ी आमने-सामने थे।