ऐप पर पढ़ें
रेडमी (Redmi) ने 19 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन- Redmi A2 और Redmi A2+ को लॉन्च किया था। आज इन दोनों फोन की पहली सेल है। दोनों डिवाइसेज को आप कंपनी के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर के अलावा अमेजन इंडिया और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं। रेडमी A2 तीन वेरिएंट 2जीबी+32जीबी, 2जीबी+64जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। रेडमी A2 की शुरुआती कीमत 6,299 रुपये है। फोन के 2जीबी रैम वाले वेरिएंट्स पर 300 रुपये और 4जीबी रैम वाले वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। वहीं, अगर आपके पास HDFC बैंक या ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको दोनों वेरिएंट पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
वहीं, रेडमी A2+ 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज में आता है। इसकी कीमत 8,499 रुपये है। रेडमी A2 सीरीज के फोन तीन कलर ऑप्शन- क्लासिक ब्लैक, ऐक्वा ब्लू और सी ग्रीन में आता है। खास बात है कि कंपनी इस फोन पर लिमिटेड टाइम के लिए दो साल की वॉरंटी भी दे रही है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन
रेडमी A2 में आपको 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स का है। फोन 4जीबी तक की रैम और 64 जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दे रही है।
12 दिन बैटरी लाइफ वाली शानदार वॉच, कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है। रेडमी A2 प्लस के फीचर्स भी A2 जैसे ही हैं, लेकिन इसमें आपको एक एक्स्ट्रा कैमरा देखने को मिलेगा।