Vivo Y02T listed on vivo india website all features revealed ahead of launch – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

बजट सेगमेंट में एक के बाद एक दमदार फीचर्स वाले फोन लॉन्च हो रहे हैं और अब वीवो का नया फोन Vivo Y02T ऑनलाइन लिस्टिंग में दिखा है। इससे साफ हुआ है कि Vivo Y02T को जल्द भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। कंपनी की वेबसाइट से इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशंस सामने आ गए हैं और इसे कंपनी की एंट्री-लेवल Vivo Y02 सीरीज का हिस्सा बनाया जाएगा। Vivo Y02 और Vivo Y02s के बाद Vivo Y02T मीडियाटेक प्रोसेसर और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा।

कंपनी ने अब तक नए फोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन टिप्सटर पारस गुगलानी ने हाल ही में ट्विटर पर Vivo Y02T की कीमत शेयर की थी। पारस की मानें तो इस फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले इकलौते वेरियंट के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 9,490 रुपये हो सकती है। यह डिवाइस कॉस्मिक ग्रे और सनराइज गोल्ड कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। संभव है कि इसे ऑफलाइन मार्केट में ही उतारा जाए। 

सस्ते हो गए Vivo के दो सस्ते 5G स्मार्टफोन, 64MP OIS कैमरा और प्रीमियम डिजाइन

ऐसे होंगे Vivo Y02T के स्पेसिफिकेशंस

वीवो Y-सीरीज के नए स्मार्टफोन Vivo Y02T में 6.51 इंच का (1600×700 पिक्सल) LCD डिस्प्ले कैपेसिटिव मल्टी-टच सपोर्ट के साथ दिया जाएगा। डुअल नैनो-सिम सपोर्ट वाले इस फोन में Android 13 पर आधारित FunTouchOS 13 सॉफ्टवेयर स्किन मिलेगी। दमदार ऑप्टिमाइज्ड परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर 4GB रैम और 64GB इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ दिया जाएगा। 

एकसाथ दो 5G स्मार्टफोन लाई Vivo, कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू

स्मार्टफोन के रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जिसमें 8MP मेन लेंस LED फ्लैश के साथ गोलाकार सेंसर के अंदर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP सेल्फी कैमरा बीच में दी गई वॉटरड्रॉप नॉच में दिया जाएगा। फोन की 5000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी को 10W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। प्लास्टिक बॉडी वाले स्टाइलिश डिवाइस का वजन केवल 186 ग्राम होगा और इसकी मोटाई 8.49mm सामने आई है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!