ऐप पर पढ़ें
आईपीएल के 16वें सीजन में एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में खेलते हुई नजर आई और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। पिछले सीजन नौवें नंबर पर रहने वाली टीम जारी सीजन में प्वाइंट्स टेबल में लीग मैचों के खत्म होने के बाद दूसरे नंबर पर है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऐसी अफवाहें थी कि आईपीएल 2023 एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा। हालांकि धोनी ने इस पर अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। वहीं हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का 2018 से जुड़ा एक किस्सा बताया है, जब धोनी काफी इमोशनल हो गए थे और टीम डिनर के दौरान उनकी आंखों में आंसू थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है अगर चेन्नई ऐसा करने में कामयाब होती है तो वह मुंबई इंडियंस के ट्रॉफी जीतन के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी, जोकि 5 बार चैंपियन बन चुके हैं। मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम क्वॉलिफायर 1 में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। अगर टीम जीतने में कामयाब होती है, तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने एक ऐसे राज से पर्दा उठाया है, जिसके बारे में अभी तक किसी को नहीं पता था। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2018 में टीम डिनर के दौरान धोनी काफी भावुक हो गए थे। हरभजन सिंह ने कहा, ”एक स्टोरी है, जिसे मैं शेयर करना चाहता हूं। 2018 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल का बैन झेलने के बाद वापसी की थी, तो एक बार टीम डिनर में, मैंने कहावत सुनी है कि मर्द रोते नहीं है, लेकिन धोनी उस रात रोए थे। वह भावुक हो गए थे। मुझे लगता है कि इसके बारे में कोई नहीं जानता है। क्यों मैं सही हूं इमरान?”
इमरान ताहिर ने कहा, ”हां, वास्तव में। मैं भी वहां था। उसके लिए काफी इमोशनल क्षण था। उन्हें ऐसा देखकर मुझे पता चला कि ये टीम उनके दिल के कितना करीब है। वह टीम को फैमिली की तरह मानते थे। ये हम सबके के लिए इमोशनल करने वाला था। हम दो साल बाद वापस आए थे और ट्रॉफी जीती और जब लोग आपकी टीम को बुड्ढे का टैग देते हैं और मैं भी उस स्क्वॉड का हिसास था। लेकिन हमने ट्रॉफी जीती। मुझे उस जीत पर गर्व है।