गोपालगंज में खोया हुआ दूसरा फेज में 80 मोबाइल बरामद

गोपालगंज में खोया हुआ दूसरा फेज में 80 मोबाइल बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एसपी ने मोबाइल मालिकों को लौटाया मोबाइल, लोगों ने की पुलिस की तारीफ

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

गोपालगंज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से खोई हुई मोबाइल को गोपालगंज पुलिस ने बरामद कर मोबाइल मालिकों के बीच वितरण किया। अपनी खोई हुई मोबाइल को पाकर मोबाइल मालिकों के बीच खुशी का माहौल है। वहीं पुलिस ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया है। दरअसल जिले में बढ़ते मोबाइल छींनतई, मोबाइल की चोरी और मोबाइल गुम होने की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा पिछले दिनों एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया गया था की गुम हुए मोबाइल की बरामदगी करने के लिए त्वरित कार्रवाई करें।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मोबाइल बरामद दुसरे फेज में काफी कारगर साबित हुई और उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्विलांस की मदद से 80 मोबाइल फोन बरामद किया जिसकी कीमत तकरीबन 15 लाख आंकी गई है बरामद मोबाइल के मालिक को अपने कार्यालय में बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। इसके साथ साथ 5 से 6 पुलिस अधिकारी के खोए हुए मोबाइल भी लौटाए गए अपनी खोई हुई मोबाइल पाकर लोगों ने कहा की मुझे उम्मीद नही थी की मेरा मोबाइल मिल पाएगा लेकिन खोई हुई मोबाइल पाकर काफी खुश हूं और एसपी को धन्यवाद देते है।

इस बड़ी उपलब्धि के बाद आम लोगों और मोबाइल मालिकों के बीच खुशी का माहौल है और पुलिस के प्रति विश्वास जगा है। इस संदर्भ में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य है, आम लोगो के बीच पुलिस के प्रति आस्था जगाना। इसके आलावे खोए हुए मोबाइल से बरामद होने पर अपराध पर नियन्त्रण होगा। उन्होंने बताया की खोया हुआ मोबाइल मिलने के बाद पुलिस के प्रति आम लोगो के बीच विश्वास जगेगा। उन्होंने कहा की ये प्रयास हम लोगों का आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़े

मोदी की पापुआ न्यू गिनी की यात्रा महत्वपूर्ण है,क्यों?

श्रीनगर में G20: पड़ोसी देश ने छीनी कश्मीर की शांति-उपराज्यपाल सिन्हा

श्रीनगर में G20: पड़ोसी देश ने छीनी कश्मीर की शांति-उपराज्यपाल सिन्हा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!