ऐप पर पढ़ें
भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO ने अपनी अलग पहचान बनाई है और इसके 5G स्मार्टफोन्स खूब पसंद किए जा रहे हैं। कंपनी ने बीते दिनों iQOO Neo 7 लॉन्च किया है और 30,000 रुपये वाले सेगमेंट में यह दमदार स्पेसिफिकेशंस ऑफर करता है। अब इस डिवाइस का प्रो वर्जन लॉन्च को तैयार है। iQOO इंडिया CEO निपुण मार्या ने नए Neo सीरीज फोन iQOO Neo 7 Pro का एक प्रमोशनल पोस्टर शेयर करते हुए इसका लॉन्च कन्फर्म किया है।
निपुण की ओर से शेयर किए गए प्रोमो पोस्टर के साथ किसी फोन का नाम बेशक ना सामने आया हो लेकिन कयास लग रहे हैं कि यह फोन iQOO Neo 7 Pro होगा। इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स और रिपोर्ट्स लंबे वक्त से सामने आ रही थीं और आखिरकार इसे भारतीय मार्केट का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस फोन की लॉन्च डेट बेशक अभी सामने नहीं आई है लेकिन प्रोमो शेयर होने का मतलब है कि इसे अगले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।
20 हजार रुपये से कम कीमत में सबसे ज्यादा बिका यह फोन, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
कैसे होंगे नए iQOO स्मार्टफोन के फीचर्स?
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि iQOO Neo 7 Pro असल में चीन में लॉन्च iQOO Neo 7 Racing Edition का रीबैज्ड वर्जन हो सकता है, जिसे पड़ोसी देश में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। अगर यह सच होता है तो नया फोन दमदार मिडरेंजर साबित हो सकता है। इतना साफ है कि नए प्रो मॉडल के स्पेसिफिकेशंस काफी हद तक iQOO Neo 7 से मिलते-जुलते होंगे, हालांकि परफॉर्मेंस और कैमरा के मामले में इसे अपग्रेड्स मिल सकते हैं।
iQOO Neo 7 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। 1500nits की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट वाली स्क्रीन के अलावा फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसकी 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
25,000 रुपये तक सस्ते में सबसे ज्यादा बिकने वाले 5G फोन, टॉप-3 मॉजल्स पर छूट दे रही iQOO
इतनी हो सकती है नए iQOO फोन की कीमत
खास गेमिंग फीचर्स के साथ आने वाले iQOO स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में 40,000 रुपये से कम रखी जा सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी भारत में इसे सीमित रैम और स्टोरेज वेरियंट्स के साथ उतारेगी।