ऐप पर पढ़ें
लगातार दो मैचों में शतक मारने वाले शुभमन गिल आईपीएल 2023 के पहले क्वॉलिफायर में फिफ्टी जड़ने से चूक गए। गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ धीमी गति से रन जुटाए। उन्होंने 38 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाए। गिल भले ही 19वां अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हुए लेकिन उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा इतिहास रच दिया। उन्होंने टूर्नामेंट में वो कारनामा अंजाम दिया है, जो अब तक कोई और नहीं कर सका।
दरअसल, गिल ने मौजूदा सीजन में 700 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे कम उम्र में 700 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह कमाल 24 साल, 257 दिन की उम्र में किया। वहीं, गिल आईपीएल में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं। उनसे पहले इस आंकड़ा को दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने छुआ। कोहली ने साल 2016 में 973 रन जोड़े थे। उनके नाम टूर्नामेंट में एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।
मैच की बात करें तो जीटी ने 173 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत नहीं की। सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11 गेंदों में 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उनके जाने के बाद गिल ने टिककर बल्लेबाजी की लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। हार्दिक पांड्या ने 8 और दासुन शनाका ने 17 रन का योगदान दिया। डेविड मिलर महज 4 रन बना सके। गिल की पारी का अंत 14वें ओवर में हुआ। उन्हें दीपक चाहर ने डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया। गिल छक्का लगाने के चक्कर में गच्चा खा गए।