ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शायद दुनिया के एकमात्र कप्तान होंगे, जिनकी कप्तानी में हर कोई खेलना चाहता है। हालांकि, एक सच यह भी है कि एमएस धोनी फील्ड पर अपने खिलाड़ियों को खूब परेशान करते हैं। भले ही धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है, लेकिन वह काफी अनॉइंग हैं, जिसका खुलासा उन्होंने आईपीएल 2023 के क्वॉलिफायर 1 के बाद किया है। इसका कारण भी उन्होंने बताया है।
एमएस धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में खिलाड़ियों को इधर से उधर करने के सवाल के जवाब में कहा, “मैं बहुत अनॉइंग कैप्टन हो सकता हूं, क्योंकि मैं हर बार फील्डर को एक या दो फीट इधर-उधर कर देता हूं। फील्डर को मुझ पर नजर रखने की जरूरत है। कल्पना कीजिए कि आप फील्डिंग कर रहे हैं और हर दो गेंदों या तीन गेंदों पर, मैं ऐसा करता हूं, ‘ठीक है आप दो फीट अपने दाएं जाएं या तीन फीट अपने बाएं जाएं। यह अनॉइंग हो सकता है।”
हार्दिक पांड्या ने लपका एमएस धोनी का कैच, लेकिन आउट होने पर नहीं किया सेलिब्रेट- देखें
एमएस धोनी ने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे अपनी भावनाओं पर विश्वास है, मैं विकेट देखता हूं, लाइन देखता हूं, वास्तव में क्या हो रहा है और अक्सर नहीं, लेकिन इसका फायदा मिलता है। मैं फील्डर से केवल यही अनुरोध करता हूं कि ‘मुझ पर नजर रखें, यदि आप एक कैच छोड़ते हैं, तो मेरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी, लेकिन बस मुझ पर नजर रखें।”
एमएस धोनी का यही अंदाज क्वॉलिफायर वन में देखने को मिला, जब सेनापति ने मिस फील्ड किया तो वह कुछ नहीं बोले। इसी का नतीजा था कि अगली दो गेंदों के बाद उन्होंने डायरेक्ट हिट मारकर विकेट दिलाया। इसके अलावा एमएस धोनी आखिरी समय पर रविंद्र जडेजा को ऑन साइड से ऑफ साइड में भेजा था और उसी गेंद पर हार्दिक पांड्या का विकेट मिला था।