OnePlus 11 5G Marble Odyssey Edition launch confirmed in india with unique design – Tech news hindi

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज कंपनी वनप्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G के इटर्नल ग्रीन और टाइटन ब्लैक कलर वेरियंट्स इस साल पहले ही लेकर आई थी और अब इस फोन का एक स्पेशल एडिशन भारत में आने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि इसका नया OnePlus 11 5G Marble Odyssey Edition जल्द भारत आ रहा है। यह लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन है, यानी कि इसके सीमित यूनिट्स ही मार्केट में उतारे जाएंगे। 

ब्रैंड ने अपनी होम-कंट्री चीन में इसी स्मार्टफोन को Jupiter Rock Edition नाम से लॉन्च किया था। इस फोन के बैक पैनल पर पर बेहद अनोखा पैनल दिया गया है और इसे 3D माइक्रोक्राइस्टेलाइन रॉक की मदद से तैयार किया गया है। दावा है कि यह बैक पैनल वियर-रेसिस्टेंट और एंटीबैक्टीरियल है। नया वनप्लस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन खास तरह के बॉक्स में आ सकता है। कंपनी आने वाले दिनों में भारत में इसके लॉन्च से जुड़ी ज्यादा जानकारी शेयर कर सकती है। 

OnePlus रुकने को तैयार नहीं, अगले फोन में मिलेगा सबसे बड़ा कैमरा अपग्रेड

नए नाम के साथ भारत आएगा वनप्लस फोन

चीन में बेशक वनप्लस ने अपने स्पेशल एडिशन फोन का नाम ज्यूपिटर रॉक एडिशन रखा हो लेकिन इसे बारत में नए नाम के साथ उतारा जाएगा। ब्रैंड ने कन्फर्म किया है कि OnePlus 11 5G Marble Odyssey एक लिमिटेड एडिशन डिवाइस होगा और इसे सबसे पहले वनप्लस कम्युनिटी का हिस्सा बनने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ब्रैंड ने बताया है कि OnePlus Marble Odyssey अर्ली ऐक्सेस इनवाइटी लिस्ट शेयर कर दी गई है।

वनप्लस स्पेशल फोन की कीमत और फीचर्स

स्पेसिफिकेशंस के मामले में नया लिमिटेड एडिशन फोन स्टैंडर्ड OnePlus 11 5G जैसा ही होगा। इसमें 50MP+48MP+32MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले वाले डिवाइस में दमदार Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 के साथ आएगा। 

OnePlus स्मार्टफोन के लिए आ गया Android 14 अपडेट, अभी इंस्टॉल करने की गलती ना करें

स्मार्टफोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा और इसका इकलौता वेरियंट 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज ऑफर कर सकता है। भारत में इसकी कीमत 60,000 रुपये के करीब हो सकती है। 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!