डीएम ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण
जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को दिया दिशानिर्देश ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराये गये कटावरोधी कार्यो का जायजा लिया .डीएम ने तरैया प्रखंड के चंचलिया से लेकर पानापुर प्रखंड के सरौजा भगवानपुर के बीच विभाग द्वारा कराये गये कटावरोधी कार्यो की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली .
उन्होंने कहा कि कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नही किया जाएगा . सारण तटबंध के कई जगह क्षतिग्रस्त होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को इसे अविलंब दुरुस्त करने का निर्देश दिया .
डीएम ने मौके पर उपस्थित बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गंडक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के बाद संभावित कटाव स्थलों को चिन्हित करें एवं उक्त स्थल पर कटाव रोकने के समुचित प्रबंध तैयार रखे .
इस मौके पर एसडीएम मढ़ौरा योगेंद्र कुमार ,सीओ रणधीर प्रसाद ,बीडीओ राकेश रौशन ,थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ,जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
जिला परिषद सिवान में लोक कार्य समिति की हुई बैठक
सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम का होगा आयोजन
KRK ने शाहिद कपूर का जमकर उड़ाया मजाक, Bloody Daddy हिट होगी या फिर फ्लॉप इसपर की भविष्यवाणी