भगवानपुर हाट में मनरेगा मेठ का प्रशिक्षण आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को मनरेगा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जीविका मेठो को प्रशिक्षण दिया गया।बीडीओ सह पीओ डॉ.कुंदन ने बताया नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए मनरेगा मजदूरों की प्रत्यक्ष हाजिरी बनेगी जिसके लिए जीविका मेठो की प्रशिक्षण कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मनरेगा द्वारा योजनाओं में होने वाले कार्यों का अब सीधे तौर पर जानकारी प्राप्त हो जाएगी।कार्यस्थल पर जो मजदूर काम करेंगे उनके काम करते वक्त फोटो ली जाएगी तत्पश्चात ही उनकी हाजिरी बनेगी जिसकी पूरी तरह तैयारी कर ली गई है। पीटीए मनान अंसारी ने बताया की मेठ के एक ग्रुप में 20 से 50 मजदूर रहेंगे।
जिसमे एक मजदूर को प्रतिदिन 228 रुपया और मेठ को 248 मजदूरी मिलेगी।जबकि पुरुष मजदूर को 65 घन फिट मिट्टी कटना है।जबकि महिला मजदूर को 57 घन फिट मिट्टी कटना है।उन्होंने बताया की प्रखंड में 229 मेठो का चयन किया गया है।
जिसमे 50 प्रतिशत मेठ जीविका से लिया गया है।यह प्रशिक्षण दो सिफ्ट में दिया गया ।जिसमे सात सात पंचायत शामिल है। इस अवसर पर भगेंद्र सिंह, पीआरएस धर्मेंद्र कुमार,विनोद कुमार,प्रधुम्न ठाकुर,विश्वजीत चौधरी,छविकांत कुमार आदि शामिल है ।
यह भी पढ़े
ईवीएम एवं निवेदित मत पत्रों के साथ मतदानकर्मी बूथों के लिए किए प्रस्थान, गुरूवार को होगा मतदान
डीएम ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण
जिला परिषद सिवान में लोक कार्य समिति की हुई बैठक
सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम का होगा आयोजन
KRK ने शाहिद कपूर का जमकर उड़ाया मजाक, Bloody Daddy हिट होगी या फिर फ्लॉप इसपर की भविष्यवाणी