यूपीएससी में 16 वॉ रैंक लाकर भगवानपुर का लाल शिशिर कुमार ने किया नाम रौशन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बनपुरा निवासी सिंगासन सिंह का इकलौता पुत्र शिशिर कुमार सिंह ने यूपीएससी के परीक्षा में 16 वा रैंक लाकर क्षेत्र ही नही बल्कि जिले का नाम रौशन किया है । शिशिर इससे पहले वर्ष 2022 में उतर प्रदेश सर्विस कमीशन को पास कर वाराणसी में एसडीएम के पद पर तैनात है ।
उनका शिक्षा उतर प्रदेश से ही हुआ है । उनके पिता जी उतर प्रदेश के बलिया में दवा कंपनी में कार्यरत है । शिशिर कुमार एक भाई एवं एक छोटी बहन है । शिशिर कुमार सिंह परीक्षा फल मिलने के बाद अपने पिताजी सिगासन सिंह माता कमलेश देवी के साथ अपने गांव पहुंचे । जहां उनका ग्रामीणों एवं स्वजनों द्वारा शानदार स्वागत किया गया ।
सबसे पहले शिशिर गांव के देवी स्थल पहुंच पूजा अर्चना की । शिधिर की प्राथमिक शिक्षा यू पी के बलिया से हुआ है । इंटर बोकारो से किया । धनबाद से बी टेक किया है । गांव में खुशी का माहौल है । बधाई देने वालो में पुर्व मुखिया विनोद सिंह , शंभू सिंह , मदन सिंह , अवधेश कुमार पांडेय , प्रफुल राज पांडेय , सुनील सिंह आदि शामिल थे । सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय एवं भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल राज पांडेय ने अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में मनरेगा मेठ का प्रशिक्षण आयोजित
ईवीएम एवं निवेदित मत पत्रों के साथ मतदानकर्मी बूथों के लिए किए प्रस्थान, गुरूवार को होगा मतदान
डीएम ने किया सारण तटबंध का निरीक्षण
जिला परिषद सिवान में लोक कार्य समिति की हुई बैठक
सद्गुरु कबीर वार्षिक संत समागम का होगा आयोजन
KRK ने शाहिद कपूर का जमकर उड़ाया मजाक, Bloody Daddy हिट होगी या फिर फ्लॉप इसपर की भविष्यवाणी