किरण राव के साथ तलाक के बाद फातिमा सना शेख संग शादी करने जा रहे आमिर खान? KRK ने किया हैरान करने वाला ट्वीट


कमाल राशिद खान या केआरके किसी भी फिल्म पर अपनी राय रखने में वक्त नहीं लगाते. केआरके अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में भी बड़ी बात कह देते ह. इस पर उनके निशाने पर बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) है. आमिर को लेकर उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया है. केआरके का दावा है कि वो एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) संग शादी करने जा रहे हैं.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

आमिर खान करने जा रहे शादी?

आमिर खान और फातिमा सना शेख को लेकर अक्सर खबर आती है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आमिर और फातिमा पिकलबॉल खेलते दिखे थे. इस बीच केआरके ने ट्वीट कर लिखा है कि, ब्रेकिंग न्यूज़:- आमिर खान जल्द ही अपनी उम्र की बेटी फातिमा सना शेख से शादी करने जा रहे हैं. आमिर खान अपनी फिल्म के समय से ही सना को डेट कर रहे हैं. बता दें कि आमिर ने साल 2021 में किरण राव से तलाक लिया था.

आमिर खान और फातिमा इन फिल्मों में कर चुके काम

आमिर खान और फातिमा सना शेख ने फिल्म दंगल में साथ में काम किया था. उसके बाद दोनों मूवी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में साथ में नजर आए थे. इसके अलावा फातिमा एक्टर के परिवार के साथ काफी क्लोज है. उनकी दोस्त आयरा खान से है और वो उसकी सगाई में नजर आई थी. सगाई की तसवीरों में आयरा और फातिमा के बीच काफी गहरी बॉन्डिंग दिखी थी.

आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट

आमिर खान की हाल ही में सलमान खान से हुई मुलाकात ने भी सुर्खियां बटोरी हैं. ईद के दौरान सलमान खान और आमिर खान एक-दूसरे से मिले और दबंग खान ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट को अपना लकी ब्रेसलेट भी दिया. कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों सितारे एक प्रोजेक्ट के लिए सहयोग करने की योजना बना रहे हैं. आमिर खान की किसी भी आगामी परियोजना पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.




Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!