मांझी की खबरें : सचिन कश्यप ने गुड्स गार्ड के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया

मांझी की खबरें : सचिन कश्यप ने गुड्स गार्ड के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांंझी, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के मांझी प्रखंड के कोहड़ा बाजार निवासी प्रमोद कुमार सिंह व संजू कुमारी के पुत्र सचिन कश्यप ने रेलवे भर्ती बोर्ड रांची के द्वारा आयोजित एनटीपीसी की परीक्षा में गुड्स गार्ड के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। हालांकि सचिन का परिवार मांझी क्षेत्र के हीं टेघड़ा गांव का मूल निवासी रहा है। बचपन से मेधावी रहे सचिन कश्यप ने आदर्श उच्च विद्यालय कोहड़ा से मैट्रिक, नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर से इंटरमीडिएट करने के बाद उड़ीसा कटक से बीटेक की पढ़ाई करने के बाद रेलवे की तैयारी में जुट गया था।

रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा 2022 में ली गई परीक्षा के बाद हाल हीं में जारी रिजल्ट में सचिन ने सफलता हासिल कर अपने सपने को साकार किया है। उसकी सफलता पर पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। गुड्स गार्ड के पद पर चयनिय होने पर काशीनाथ सिंह, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र नाथ सिंह, श्रीकांत सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, राम मूरत सिंह, अर्जुन सिंह, त्रिभुवन सिंह, वरुण कुमार सिंह, संदीप कुमार, नेहा कुमारी, नित्यानंद सिंह, पूर्व मुखिया केशव सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, राजीव कुमार शर्मा समेत अनेक लोगों ने बधाई दी है।

 

सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक की इलाज के दौरान पटना में हो गई मौत

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांंझी, सारण (बिहार):

सड़क दुर्घटना में गंभीररूप से जख्मी युवक की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी प्रभु महतो का 19 वर्षीय पुत्र जितेश महतो बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वीगत 21 मई को जितेश अपनी बाइक से दाउदपुर बाजार से वापस अपने घर जैतपुर आ रहा था।

तभी नन्दलाल सिंह कॉलेज से जैतपुर गांव की तरफ आने वाली मुख्य ग्रामीण सड़क के काली स्थान के समीप टर्निंग पर अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में गिर पड़ा। बाद में स्थानीय लोगो की मदद से अचेतावस्था में पड़े नाले से बाहर निकाला गया और घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। अनान-फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुचे और इलाज के लिए नजदीक के किलिनीक मे भर्ती कराया। जहा चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी जितेश की चिंताजनक हालत देख पटना रेफर कर दिया। जहा गुरुवार को पटना के एडभान्स सेंट्रल हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मौत हो जाने के बाद जैसे ही युवक का शव गांव पहुचा तो मातम का महौल छा गया और परिजनों में चीखपुकार मच गई। पुत्र की आसमयिक मौत के बाद माता चिंता देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना है। मृतक जितेश पांच भाई में तीसरा था।

चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए बेंगलोर से आया था गांव

मृतक जितेश के घर मे चचेरे भाई की शादी 26 मई को होने वाली है। शादी में शामिल होने के लिए मृतक जितेश 19 मई को बेंगलूर से गांव आया था। वह राजमिस्त्री का काम करता था। घर में शादी को लेकर उत्सवी माहौल था।गुरुवार की सुबह जैसे ही परिजन कथा मटकोर की रस्म पूरा किये ही थे कि परिजनों को जितेश की मौत की खबर की जानकारी मिली। मौत की खबर मिलते ही घर मे मांगलिक उत्सव मातम में बदल गया। घटना के बाद शादी का उत्सव फीका पड़ गया। घटना को लेकर परिजनों ने बताया की 21मई को घर मे चचेरे भाई के तिलक की तैयारी चल रही थी तभी जितेश की सड़क हादसा में जख्मी होने जानकारी परिजनों को मिली। खबर मिलते ही परिजन बदहवास हो गए।

 

पांच दिवसीय शिवलिंग शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री रुद्र महायज्ञ संपन्‍न

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांंझी, सारण (बिहार):

मांझी प्रखंड के भरवलिया गांव के राम खेलावन दास के पोखरा स्थित नवनिर्मित राम-जानकी मंदिर परिसर में आयोजित पांच दिवसीय शिवलिंग शिव परिवार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा सह श्री रुद्र महायज्ञ गुरुवार को शिवलिंग प्राण-प्रतिष्ठा व प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हो गया। इसके पूर्व यहाँ विधिवत पूजन अनुष्ठान सम्पादित हुए। तत्पश्चात प्रधानयज्ञाचर्य पंडित त्रिलोकी नाथ पाण्डेय एवं आचार्य अनूप मिश्रा के सानिध्य में मेंहदार के महंत तारकेश्वर गिरी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार कर प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण किया गया।

समापन के दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर भगवान भोलेनाथ की आराधना की और परिवार समेत गांव नगर की सुख,समृद्धि व शांति की मंगलकामना की। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के लिए दर्शन पूजन के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया। यज्ञ के दौरान जय शिव,जय श्रीराम,जय हनुमान के जयघोष से अनुष्ठान स्थल गुंजयमान हो उठा। यज्ञ समापन के दिन भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। महायज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय स्तर पर युवाओं का सहयोग सराहनीय रहा है।

 

यह भी पढ़े

MARCOS Commando: मौत को मात देकर तैयार होते हैं मार्कोस,कैसे?

किरण राव के साथ तलाक के बाद फातिमा सना शेख संग शादी करने जा रहे आमिर खान? KRK ने किया हैरान करने वाला ट्वीट

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल के ‘संघर्ष 2’ के टीजर ने मचाया गर्दा, जानिए उनका झारखंड कनेक्शन

Vaibhavi Upadhyaya Death Update: कुल्लू एसपी बोले- वैभवी ने कार से निकलने की कोशिश की, लेकिन सिर की चोट ने…

सिद्धार्थ शुक्ला की यादों के साथ फिर से प्यार में पड़ना चाहती हैं शहनाज गिल… लेकिन सता रहा है ये डर

Leave a Reply

error: Content is protected !!