गया पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, टॉप-10 अपराधकर्मियों में शुमार वाछित दो अपराधकर्मी को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत 16-06-17 को रविरंजन कुमार पिता मनोज पासवान ग्राम दुवें थाना चंदौति जिला गया वर्तमान में भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड में संगम मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं संगम मीटिंग से महिलाओं के द्वारा सप्ताहिक
कलेक्शन कर लटावर के लिए जा रहे थे इसी बीच भगवानपुर के पास एक मोटरसाइकिल से सवार तीन लोगों द्वारा हथियार का भय दिखाकर उनका बैग छीन लिया लगभग ₹40000 व स्कैनर, टैब, मोबाइल एवं कंपनी से संबंधित और भी कागजात थे जिसको लेकर वजीर गंज थाना कांड संख्या 248/17 दर्ज किया गया था पुलिस अनुसंधान कर रही थी
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार गया पुलिस द्वारा जिला में टॉप टेन अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में वजीरगंज थाना द्वारा टॉप 10 अपराधी के सूची में शुमार वांछित अभियुक्त अवधेश सिंह व जितेंद्र यादव दोनों थाना वजीरगंज को गिरफ्तार किया गया दोनों अपराधी अपना ठिकाना बदल कर पुलिस को चकमा दे रहे थे जिसको लेकर पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही थी आखिरकार दोनों अपराधी अभी पुलिस के गिरफ्त में है ये दोनो
07 वर्षों से फरार चल रहे थे
फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट की घटना को दिया था दोनों अभियुक्तों का पूर्व से रहा है आपराधिक इतिहास।
यह भी पढ़े
शराब पीकर टिकट काटने वाला बुकिंग क्लर्क गिरफ्तार
कांग्रेस के 9 प्रश्न झूठ का पुलिंदा हैं-भाजपा
PM@9:कांग्रेस ने सरकार के 9 साल पूरे होने पर 9 प्रश्न पूछे है,क्यों?
नए संसद भवन का उद्घाटन और तनाव!
सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक को लेकर कोई दस्तावेज नहीं-कांग्रेस