ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइटंस (जीटी) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म जा रही है। गिल के बल्ले ने शुक्रवार को एक बार आग उगली। उन्होंने क्वॉलिफायर-2 में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। गिल ने 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत 129 रन की पारी खेली। गिल ने महज 49 गेंदो में 100 रन कंप्लीट कर लिए थे। यह उनका मौजूदा सीजन और आईपीएल करियर का तीसरा शतक है।
बता दें कि गिल 16वें सीजन में तीन शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके बाद विराट कोहली का नंबर है, जिन्होंने दो सेंचुरी बनाई हैं। गिल ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसएरआच) के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी। गिल प्लेऑफ में संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ऋद्धिमान साहा ने आईपीएल 2014 फाइनल और रजत पाटीदार ने आईपीएल 2023 एलिमिनेटर में 49 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।
Gujarat Titans vs Mumbai Indians Match LIVE Hindi Commentary
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी जीटी की शुरुआत अच्छी रही। गिल और साहा ने पहले विकेट के लिए 51 रन साझेदारी की। साहा को छठे ओवर में पीयूष चावला ने स्टंप आउट कराया। उन्होंने 16 गेंदों में 3 चौकों के जरिए 18 रन जुटाए। इसके बाद, गिल ने मजबूती से मोर्चा संभाला और साई सुदर्शन के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की दमदार पार्टनरशिप की। गिल की पारी का अंत 17वें ओवर में आकाश मधवाल ने किया। गिल ने ओवर की पांचवीं गेंद पर टिम डेविड को कैच थमाया।