ऐप पर पढ़ें
गुजरात टाइंटस (जीटी) के ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस (एमआई) के गेंदबाजों के धागे खोल दिए। गिल ने शुक्रवार को दमदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों में 7 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 129 रन बनाए। यह उनका मौजूदा सीजन का और आईपीएल करियर का तीसरा शतक है। उन्होंने शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। वह साथ ही दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक स्पेशल क्लब में शामिल हो गए हैं।
गिल एक ही सीजन में तीन या अधिक शतक बनाने वाले गिल दूसरे भारतीय बन गए हैं। कोहली ने साल 2016 में चार शतक लगाए थे। मालूम हो कि गिल 16वें सीजन में तीन सेंचुरी जमाने वाले इकलौत प्लेयर हैं। उनके बाद कोहली का नंबर हैं, जिन्होंने आईपीएल 2023 में दो शतक बनाए हैं।
गिल एक सीजन में 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने 2016 में 973 रन जुटाए थे। गिल ने इसके अलावा पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का एक जबर्दस्त रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। वह आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। सहवाग ने आईपीएल 2014 प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के विरुद्ध 122 रन बनाए थे।
Gujarat Titans vs Mumbai Indians Match LIVE Hindi Commentary
आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो गिल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं, जो टूर्नामेंट में नाबाद 132 रन पारी खेल चुके हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीसरे और मुरली विजय चौथे पायदान पर हैं। पंत ने नाबाद 128 और मुरली ने 127 रन की पारी खेलने का कारनामा किया है।
गुजरात ने मुंबई के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद अच्छा आगाज किया। गिल और ऋद्धिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। साहा ने 15 गेंदों में 18 रन जुटाए। गिल ने साई सुदर्शन के संग दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। वह 191 के कुल स्कोर पर आकाश मधवान का शिकार बने। जीटी ने निर्धारित 20 ओवर में 233/3 का स्कोर खड़ा किया।