मधुबनी पुलिस ने कुख्यात अपराधकर्मी परमेश्वर यादव उर्फ पेट्रोल यादव सहित 05 अपराधकर्मी को 01 देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी जिला के नरहीया ओ0पी0 थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर सर्किल चौक के पास कुख्यात अपराधकर्मी परमेश्वर यादव उर्फ पेट्रोल यादव को गिरफ्तार किया गया।
उसके बाद से एक लोडेड कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया एवं चोरी के कांड के सक्रिय 4 अपराधियों को एक चोरी के मोटरसाइकिल एवं चोरी के प्रयुक्त अल्टो कार के साथ गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार किए गए कन्हैया मंडल व हरिनारायण शर्मा व मुकेश शर्मा व गौरी शंकर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे के अनुसंधान में जुट गई है।
यह भी पढ़े
MI will look for replacements if bowlers are not fit concedes head coach Mark Boucher