समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए : सुनील राय
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
राजद जनता दल की ओर से प्रखण्ड के दीपक मॉल परिसर में संबिधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।इस कार्यक्रम में सैकड़ो राजद कार्यकर्ताओ के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवीअम्बेडकर वादी शामिल हुए।
सभी वक्ताओं ने बाबा साहेब के बताए गए रास्ते पर चलकर संबिधान की रक्षा कर मजबूत भारत निर्माण का संकल्प लिया।मुख्यतिथि राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने परिचर्चा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की बाबा साहब समानता को लेकर काफी प्रतिबद्ध थे,समानता का अधिकार धर्म और जाति से ऊपर होना चाहिए।जिससे सभी को विकास के समान अवसर प्राप्त हो सके ।
लेकिन यही बात भाजपा को पच नही रहा है,इसलिए केंद्र सरकार बाबा साहेब के संविधान के साथ छेड़ छाड़ कर रही है ।यह देश डॉ.भीम राव अंबेडकर के बनाये संविधान से चलता है। अब बाबा साहेब के विचारों को जन जन तक पहुंचने की जरूरत हैं।इन्होंने कहा कि लोग महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार से परेशान है।
केंद्र सरकार युवाओं को बीस लाख रोजगार देने की वादा किया था,सभी के खातों में पांच पांच लाख रुपया भेजने की बात कही थी क्या हुआ,जुमले बाजी से देश चलाना चाहते है।भाजपा धार्मिक कट्टरता और उन्माद की राजनीत कर रही हैं।देश की बागडोर पूंजीपतियों व सामंतवादियों के हाथ सौप लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।
हमारे नेता लालू यादव ने बाबा साहब के विचारधारा में चलकर गरीब असहाय वंचित लोगो की लड़ाई लड़ी।जबकि ये लोग केवल धर्म के नाम पर लोगों को जरूरी मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे है।
चेयर मैन के प्रतिनिधि अमर राय ने कहा कि संविधान के आधार पर हीं सभी नागरिकों को बराबरी का मिला अधिकार प्राप्त है।हम सभी बाबा साहब के ऋणी है।
पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा की भारत में नहीं कोलंबिया के विश्व विद्यालय में पढ़ाई जाती है बाबा साहब की जीवनी,इतना महान थे बाबा साहब। इस मौके पर पूर्व मुखिया रमेश राय, पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी, विजय मांझी,संतोष गुप्ता,मनशाद आलम,पूर्व जिला पार्षद,मुन्ना बैठा, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिकाश कुमार महतो समेत सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़े
550 अदद नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
पंचायत उप चुनाव में शिव कुमार साह सरपंच पद पर हुए विजयी
पंचायत उप चुनाव में शिव कुमार साह सरपंच पद पर हुए विजयी