पंचायत उपचुनाव में यशोदा एवं सुरेंद्र जीते
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के सतजोड़ा एवं बकवा पंचायत में पंच एवं वार्ड सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को की गयी .सतजोड़ा ग्राम कचहरी 11 में पंच पद के उपचुनाव में यशोदा देवी ने एकतरफा मुकाबले में मालती देवी को 109 मतों से पराजित किया .यशोदा देवी को 154 मत मिले वही मालती देवी को सिर्फ 45 मत मिले . वही बकवा पंचायत के वार्ड संख्या 12 में वार्ड सदस्य पद के मतगणना में सुरेंद्र महतो ने कड़े मुकाबले में जनार्दन महतो को मात्र छह मतों से पराजित किया . सुरेंद्र महतो को 100 मत मिले जबकि जनार्दन महतो को 94 एवं एक अन्य अभ्यर्थी रीमा देवी को 67 मत मिले .
लापरवाह चिकित्सकों पर कब होगी कार्रवाई ?
मृतक के परिजन की गिरफ्तारी से लोगो मे आक्रोश ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गत 19 मई की दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल रसौली गांव के युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की पिटाई का मामला धीरे धीरे तूल पकड़ रहा है .इस मामले को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी वही मृतक के पिता श्यामबिहारी सिंह ने भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित सीएचसी के दो अन्य चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी .
इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने रसौली गांव निवासी आशीष कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया जिससे लोगो मे काफी आक्रोश देखा जा रहा है . ग्रामीण प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे है एवं पूछ रहे है कि आखिर लापरवाह चिकित्सको पर कब कार्रवाई होगी .
इस बीच मृतक के पिता ने प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री ,स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के अलावे पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर पानापुर थाना कांड संख्या 104/23 के आरोपित सभी चिकित्सकों की अविलंब गिरफ्तारी एवं सेवा समाप्त करने की मांग की है .
यह भी पढ़े
हरियाणा के फरीदाबाद में प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के हत्या के मामले में फरार प्रेमी मशरक से गिरफ्तार
550 अदद नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
पंचायत उप चुनाव में शिव कुमार साह सरपंच पद पर हुए विजयी
पंचायत उप चुनाव में शिव कुमार साह सरपंच पद पर हुए विजयी