पंचायत उप चुनाव में हुए तीन पदो के चुनाव का परिणाम घोषित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
पंचायत उप चुनाव का मतगणना शनिवार को एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज भगवानपुर के परिसर में किया गया । मतगणना में प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल की तैनाती की गई थी ।
मतगणना कार्य सुबह दस बजे तक पूरा कर लिया गया था । प्रखंड निर्वाशी पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ कुंदन ने मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की । पंचायत समिति भाग संख्या 3 से हंसराज कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जयप्रकाश साह को 203 मतों से पराजित किया । हंसराज कुमार सिंह को कुल 693 मत मिले ।
जबकि जय प्रकाश साह को 490 मत मिले । वहीं भीखमपुर पंचायत में हुए वार्ड संख्या 1 के चुनाव में कौशल्या देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी श्यामरती देवी को 6 मतों से हराया ।
कौशल्या देवी को 142 मत मिले जबकि श्यामरती देवी को
136 मत मिले । वही इसी पंचायत के वार्ड संख्या 5 से लैला बीबी ने परशुराम प्रसाद को 4 मतों से हराया ।लैला बीबी को 58 मत मिले ।वही परशुराम प्रसाद को 54 मत मिला ।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने सभी विजेता प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दिया ।
यह भी पढ़े
नीति आयोग की बैठक का कोई मतलब नहीं-नीतीश कुमार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी के प्रथम आगमन की तैयारी के लेकर हुई समीक्षा
पंचायत उपचुनाव में यशोदा एवं सुरेंद्र जीते
यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है-अमित शाह
मशरक में हुआ सांसद खेल महोत्सव के हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन