सांसद युवा तैराक प्रतियोगिता में 210 प्रतिभागियों में89 प्रतिभागी सफल हुए

सांसद युवा तैराक प्रतियोगिता में 210 प्रतिभागियों में89 प्रतिभागी सफल हुए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

तैराकी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के हुनर को प्रदर्शित करता है,रूढ़ी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण  जिले के अमनौर प्रखण्ड के सुप्रशिद्ध पर्यटक स्थल केंद्र पुरबारी पोखरा परिसर में शनिवार को सांसद युवा तैराक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ग्रामीण स्तर पर पहली बार होने जा रहे तैराक प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए युवाओं की होड़ लगी हुई थी। जिला भर से विभिन्न गांव से आये सैकड़ो युवाओ ने इस प्रतियोगिता में चढ़ बढ़ के भाग लिया।खेल का उद्घाटन भाजपा सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी ने किया।खेल प्रतियोगिता को समन्वयक कृष सहनी के नेतृत्व में पच्चीस मीटर पच्चास मीटर सौ मीटर का प्रतियोगिता कराई गई।

प्रतिभागी के रूप में 210 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।एक बार मे दस प्रतिभागी भाग ले रहे थे।समन्वयक के भिसिल बजते ही खिलाड़ी पानी मे प्रवेश कर जाते थे,एक दूसरे के पराजित करने के लिए दम खम के साथ तैर रहे थे,इधर दर्शक अपने चेहते खिलाड़ियों को शोर मचाकर हौसला अफजाई कर रहे थे।210 प्रतिभागियों में चयन समिति द्वारा मात्र 98 प्रतिभागी सफल हुए।सफल प्रतिभागियों को अगले कार्यक्रम में सम्मानित करने की बात कही गई।सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि


यह जो आयोजन है यह अपने आप मे एक अनोखा प्रयास है और आज तक अभी शहरी क्षेत्र में स्विमिंग पुल में होता है वहाँ तैराकी प्रतियोगिता करते है।ग्रामीण तैराकी प्रतियोगिता हमारे देश के नौजवान छात्रों के हुनर को पारदर्शीत करता है। यह अभियान खेलो इंडिया के तत्वधान में देश के प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान है जो नौजवानो का नया रास्ता दिखाने के लिए है।इस मौके पर अमनौर भाजपा बिधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह,भाजपा के बरिष्ठ नेता राकेश सिंह समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़े

नीति आयोग की बैठक का कोई मतलब नहीं-नीतीश कुमार

भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी के प्रथम आगमन की तैयारी के लेकर हुई समीक्षा 

पंचायत उपचुनाव में यशोदा एवं सुरेंद्र जीते  

यह संसद हमारी संस्कृति और आधुनिकता के मिलन का अप्रतिम उदाहरण है-अमित शाह

मशरक में हुआ सांसद खेल महोत्सव के हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!