ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 के फाइनल में एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सामना हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस से होगा। गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वॉलिफायर में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्की की थी। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी के लिए ये मैच काफी खास होने वाला है। वह अगर ट्रॉफी जीतने में कामयाब होते हैं तो वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सफल कप्तान बन जाएंगे, जिसने पांच बार ट्रॉफी जीती हो। वहीं इस मैच में उतरते ही एमएस धोनी एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। जारी सीजन में ये दोनों टीमों दो बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें 1-1 बार दोनों ने जीत दर्ज की है। फाइनल में खेलने के लिए उतरते ही धोनी अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लेंगे। वह आईपीएल के इतिहास में 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
एमएस धोनी ने अभी तक आईपीएल के सभी सीजन में हिस्सा लिया है। उन्होंने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करना शुरू किया था और 2015 तक जिम्मेदारी निभाई। जिसके बाद टीम के बैन होने के कारण वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से 2016 और 2017 में खेले और इसके बाद एक बार फिर 2018 में चेन्नई के लिए बतौर कप्तान खेलते हुए नजर आए। आईपीएल 2022 में उन्होंने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कैप्टेंसी से हटने का फैसला किया था और जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार मैचों में मिली हार के कारण जडेजा को पद से हटना पड़ा था और तब से धोनी टीम की कमान संभाल रहे हैं।