Breaking

How many Indians have become player of the match in IPL finals so far See full list here

Hindustan Hindi News


IPL 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। समापन समारोह के चलते अगर देरी ना हुई तो यह मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा। इस खिताबी जंग से पहले हम आपके लिए एक बेहद अहम जानकारी लेकर आए हैं। अभी तक खेले गए पिछले 15 सीजन के फाइनल मुकाबलों में 10 बार भारतीय तो 5 बार विदेशी खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेकर गए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आज कौन सा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाएगा।

IPL 2023 Final: क्या आज गुजरात टाइटंस दोहराएगी इतिहास या धोनी ब्रिगेड करेगी इस रिकॉर्ड की बराबरी

पहले IPL Final में कौन बना था प्लेयर ऑफ द मैच?

2008 में आईपीएल का पहला फाइनल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। इस मैच को जीतकर शेन वॉर्न की अगुवाई वाली आरआर ने खिताब पर कब्जा जमाकर इतिहास रचा था। टीम की जीत में अहम भूमिका यूसुफ पठान ने निभाई थी। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूसुफ ने 39 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली थी। राजस्थान यह मैच आखिरी गेंद पर जीतने में सफल रही थी।

खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने, रिकॉर्ड पांचवें खिताब से एक कदम दूर एमएस धोनी

आखिरी बार IPL Final में कौन बना था प्लेयर ऑफ द मैच?

आईपीएल का आखिरी फाइनल 2022 में खेला गया था। कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार परफॉर्मेंस देकर ना सिर्फ दिल जीता था बल्कि अपनी टीम को डेब्यू सीजन में ही चैंपियन बनाया था। राजस्थान रॉयल्स के साथ हुई खिताबी जंग में हार्दिक ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए पहले तीन विकेट चटकाए थे, इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए 30 रनों की छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

फाइनल में उतरते ही एमएस धोनी रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले खिलाड़ी

IPL Final में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले विदेशी खिलाड़ी-

आईपीएल फाइनल में पहली बार किसी विदेशी खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 2013 में जीता था। मुंबई इंडियंस को पहला खिताब जीताने में इस दौरान कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2016 में बेन कटिंग, 2018 में शेन वॉटसन, 2020 में ट्रेंट बोल्ट और 2021 में फाफ डुप्लेसी आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।

IPL 2023 फाइनल में ये 7 कीर्तिमान छू सकते हैं खिलाड़ी, किसी को विकेट तो किसी को सिक्स की जरूरत

IPL Final में प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी-

2008 – यूसुफ पठान

2009 – अनिल कुंबले

2010 – सुरेश रैना

2011 – मुरली विजय

2012 – मनिंदर बिसला

2013 – कीरोन पोलार्ड

2014 – मनीष पांडे

2015 – रोहित शर्मा

2016 – बेन कटिंग

2017 – क्रुणाल पांड्या

2018 – शेन वॉटसन

2019 – जसप्रीत बुमराह

2020 – ट्रेंट बोल्ट

2021 – फाफ डुप्लेसी

2022 – हार्दिक पांड्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!