ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और गुजरात टाइटंस (जीटी) का रविवार को आईपीएल 2023 के फाइनल में आमना-सामना होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। धोनी ब्रिगेड पांचवीं ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेगी जबकि पांड्या पलटन खिताब का बचाव करने की फिराक में होगी। खिताबी मुकाबले का आगाज होने से पहले स्टेडियम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसने आईपीएल फैंस के बीच खलबली मचा दी है।
दरअसल, वायरल फोटो स्टेडियम में लगी बिग स्क्रीन की है, जिसपर ‘रनरअप चेन्नई सुपर किंग्स’ लिखा है। इस फोटो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई लोग जहां फाइनल पर सवाल खड़े कर रहे हैं तो कइयों ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ”फाइनल फिक्स है क्योंकि सीएसके उपविजेता रहेगी।” अन्य यूजर ने कमेंट किया, ”यह कुछ ऐसा है कि जब आप गलती से ट्रेलर की जगह फिल्म का क्लाइमेक्स अपलोड कर दें।” बता दें कि वायरल तस्वीर स्क्रीन टेस्टिंग के दौरान की है। टेस्टिंग में दोनों टीमों को लेकर ऐसा किया जाता है ताकि बाद में किसी प्रकार की गलती ना हो। हालांकि, सोशल मीडिया पर सिर्फ सीएसके वाली इमेज वायरल हो गई।
गौरतलब है कि चेन्नई ने आईपीएल 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन किया था और नौवें स्थान पर रही। लेकिन सीएसके ने 16वें सीजन में कमाल कर दिया और फाइनल में सबसे पहले एंट्री की। सीएसके अगर जीटी को हराने में कामयाब हो गई तो सबसे अधिक खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी कर लेगी। मुंबई फिलहाल 5 ट्रॉपी जीतने वाली इकलौती टीम है। वहीं, गुजरात ने फाइनल जीत लिया तो वो खिताब डिफेंड करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। उससे पहले चेन्नई और मुंबई ने यह कारनामा किया है।