ऐप पर पढ़ें
फ्लिपकार्ट की इलेक्ट्रॉनिक्स डे सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में बंपर डिस्काउंट के साथ धांसू स्मार्टफोन खरीदने का आज आपके पास आखिरी मोका है। अगर आपका बजट 30 से 35 हजार रुपये के बीच का है, तो Vivo V27 Pro 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 45990 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अगर आपके पास HDFC या ICICI बैंक का कार्ड है, तो आपको 3 हजार रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 30 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है। इन दोनों ऑफर के साथ फोन पर मिलने वाला डिस्काउंट 33 हजार रुपये तक का हो जाता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडिशन पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वीवो का यह 5G फोन 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 256जीबी तक के UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे।
इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।
रियलमी के नए फोन्स में 100MP और 200MP का मेन कैमरा, लुक भी जबर्दस्त
फोन में दी गई बैटरी 4600mAh की है। यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड लेटेस्ट Funtouch OS पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
(Photo: tekno kompas)