आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाना है। तय कार्यक्रम के अनुसार यह मैच 28 मई को खेला जाना था, मगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई झमाझम बारिश के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। आईपीएल फाइनल के स्थगित होने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए जो आपके भी होश उड़ा देगा। दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग यानी पीएसएल के लेटेस्ट सीजन में काफी समानता देखने को मिल रही है। ये इत्तेफाक ऐसे हैं जो आपकी आंखे खोलने को मजबूर कर देगा। आइए जानते हैं इनके बारे में-
शुभमन गिल की तूफानी फॉर्म के चलते खतरे में विराट कोहली का रिकॉर्ड, क्रिस गेल-डेविड वॉर्नर सब छूटे पीछे
– आईपीएल 2023 और पीएसएल 2023 का पहला और आखिरी मुकाबला एक ही टीमों के बीच खेला गया था। पीएसएल में जहां मुल्तान सुल्तान से लाहौर कलंदर्स भिड़ी थी, वहीं आईपीएल में ऐसा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ।
– गत विजेता ने खेला आईपीएल 2023 (गुजरात टाइटंस) और पीएसएल 2023 (लाहौर कलंदर्स) का पहला और आखिरी मैच।
CSK और GT फैंस के लिए खुशखबरी, आज IPL Final में बारिश नहीं डालेगी खलल; जानें मौसम का हाल
– जिस टीम ने आईपीएल 2023 और पीएसएल 2023 में डिफेंडिंग चैंपियन के खिलाफ पहला और फाइनल मैच खेला उसका कप्तान विकेट कीपर था। आईपीएल में एमएस धोनी तो पीएसएल में मोहम्मद रिजवान।
– डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और लाहौर कलंदर्स को क्वालिफायर-1 में हार का सामना करना पड़ा था।
– आईपीएल 2023 और पीएसएल 2023 के फाइनल के शेड्यूल में बदलाव हुआ था। पीएसएल का फाइनल बारिश के चलते एक दिन पहले खेला गया था, वहीं आईपीएल 2023 का फाइनल बारिश के चलते एक दिन बाद खेला जा रहा है।
आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी, धोनी के शागिर्द उनसे काफी पीछे
– दोनों डिफेंडिंग चैंपियन (LQ और GT) टीमों का हिस्सा राशिद खान हैं।
इसे महज एक इत्तेफाक कहें या कुछ और ये समझ के परे हैं, मगर फैंस इन अंकड़ों को देखने के बाद जरूर आईपीएल 2023 के विजेता की भविष्यवाणी जरूर करने लगे हैं। पीएसएल में डिफेंडिंग चैंपियन लाहौर कलंदर्स अपने टाइटल का बचवा करने में सफल रही थी। अगर आज गुजरात टाइटंस भी सीएसके को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो इस सूची में एक और संयोग जुड़ जाएगा।