रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा में हुई बैठक में विभिन्न मुद्दो पर चर्चा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के महराजगंज में आजादी के अमृत महोत्सव के अमृतकाल निमित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा महाराजगंज प्रखण्ड स्थित संस्थापक सदस्यों की बैठक शिक्षक कुमार राजकपूर (टीपू) के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निम्न कार्यक्रमों को लेकर विचार का आदान प्रदान किया गया।
दिनांक 2/6/2023को पूर्वाहन में सीता राम जप दिनांक 8/6/2023कढ़ी चावल भोजन वितरण। सीता राम जप कार्यक्रम का शुभारंभ तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण।
श्री कपूर ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी स्व रघुबीर सिंह के प्रतिमा अनावरण पूर्व कई एक कार्यक्रम को लेकर बैठक बुलाई जाएगी, पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में स्थापित किए जाने वाले स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति अनावरण के माध्यम सेएक गांव श्रेष्ठ गांवका दर्शन साथ ही साथ गांव जो वीर सेनानियो की भूमि से ओतप्रोत है के कण कण से राज्य सहित देश को सूचित करना।
पुस्तकाल्य परिसर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन आने वाले पीढ़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित हो।
बैठक में मुख्यत बीरेंद्र राय, माधुरी राय, निकेश कुमार, शिक्षिका संगीता, पीयूष कुमारी, अधिवक्ता उच्च न्यायालय पटना प्रियम राज, सतीश कुमार, मनु सिंह, कुमार भास्कर, निर्मला देवी, जनक देव तिवारी, हिमांशु कुमार सिंह, अंशु सिंह, सनी सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
कमर में 3-3 लोडेड पिस्टल और कट्टा, पूछने पर बोला- सेफ्टी के लिए रखता हूं; नशे में धुत्त दो गिरफ्तार
भारतीय हलधर किसान यूनियन के तत्वावधान में किसान पंचायत का आयोजन
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर राजद ने की परिचर्चा
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर राजद ने की परिचर्चा
CSK 60 percent and GT 40 percent predicts Wasim Akram on IPL 2023 final